How to Check Unclaimed Amount by RBI UDGAM Portal: कहीं आपके दादा-दादी या आपके परिवार के किसी सदस्य का पैसा बैंक में लावारिस तो नहीं पड़ा हुआ? अब आप इसका पता मिनटों में लगा सकते हैं। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसी लावारिस राशि को ढूंढने के लिए UDGAM नाम का एक पोर्टल बनाया है। दरअसल, देश के बैंकों में करोड़ों रुपये ऐसे पड़े हैं जिनका कोई दावेदार नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। RBI ने बताया की मार्च 2023 के एंड में यह अमाउंट बढ़कर 42,272 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। वहीं, अब तक ये अनक्लेम्ड अमाउंट 26 परसेंट बढ़कर 78,213 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
लावारिस राशि क्या होती है?
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जब कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट में 10 साल तक कोई लेनदेन नहीं करता है, तो उस अकाउंट में जमा राशि को लावारिस जमा माना जाता है। अब सवाल ये है कि आप कैसे इसका पता लगा सकते हैं, तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको सिर्फ UDGAM पोर्टल पर जाना होगा। जहां से आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इसकी जानकारी ले सकते हैं…
UDGAM पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें?
- पोर्टल पर जाएं: इसके लिए सबसे पहले udgam.rbi.org.in पर जाकर रजिस्टर करें।
- डिटेल्स दें: अपना मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- OTP वेरिफाई करें: आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
- सर्च करें: अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का नाम और अपना आईडी प्रूफ पैन कार्ड, वोटर आईडी की डिटेल्स एंटर करके सर्च करें।
- क्लेम करें: अगर कोई लावारिस राशि मिलती है, तो उस बैंक से संपर्क करें जिसके अकाउंट में यह राशि है।
ये भी पढ़ें : ग्लोबल डीकार्बोनाइजेशन में अडानी ग्रुप की अहम भूमिका, WEF ने किया ऐलान
अनक्लेम्ड अमाउंट के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
अनक्लेम्ड अमाउंट क्लेम करने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ यानी पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि होगा बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपको एड्रेस प्रूफ भी देना होगा। लावारिस राशि क्लेम करने के प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है। वहीं, ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।