PAN Card Loan Fraud: आज के डिजिटल युग में पैन कार्ड आपकी सबसे अहम फाइनेंशियल पहचान बन चुका है. बैंक से लेकर टैक्स तक, हर जगह पैन नंबर की जरूरत पड़ती है. लेकिन इसी वजह से साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ गया है. कई बार लोग किसी के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके उसके नाम पर लोन या क्रेडिट कार्ड खुलवा लेते हैं. ऐसे में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब हो सकती है और भविष्य में लोन लेना मुश्किल बन सकता है.
कैसे पता करें कि आपके पैन कार्ड पर किसी ने लोन लिया है या नहीं?
अगर आपको शक है कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो इसका पता लगाने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है- क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना. क्रेडिट ब्यूरो जैसे CIBIL, Experian और Equifax आपकी फानेंशियल गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड रखते हैं. इनमें आपके नाम पर लिए गए लोन, क्रेडिट कार्ड और इंक्वायरी की डिटेल होती है.
क्रेडिट रिपोर्ट कैसे चेक करें?
आप CIBIL, Experian या Equifax की वेबसाइट पर जाकर अपनी फ्री क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी. इस रिपोर्ट में आपको यह साफ दिखाई देगा कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन या क्रेडिट कार्ड चल रहे हैं और कौन-सी संस्थाओं ने आपके पैन नंबर पर इनक्वायरी की है.
रिपोर्ट पढ़ते समय किन बातों पर रखें ध्यान
RBI के अनुसार, जब आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें तो यह जरूर जांचें कि-
- कोई ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड तो नहीं है जिसके लिए आपने कभी आवेदन ही नहीं किया.
- अकाउंट नंबर या बैंक का नाम गलत तो नहीं है.
- कोई अनजान “क्रेडिट इंक्वायरी” तो नहीं है जिसे आपने अनुमति नहीं दी.
अगर ऐसा कुछ दिखे, तो यह संकेत है कि किसी ने आपके पैन का गलत इस्तेमाल किया है. ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई जरूरी है.
पैन कार्ड पर अगर फर्जी लोन मिल जाए तो क्या करें?
अगर रिपोर्ट में आपको कोई फर्जी लोन दिखता है, तो घबराएं नहीं.
- पहले उस बैंक या एनबीएफसी से संपर्क करें जिसके नाम पर लोन दिख रहा है, और बताएं कि यह फ्रॉड है.
- क्रेडिट ब्यूरो में शिकायत दर्ज करें, ताकि वे आपकी रिपोर्ट में संशोधन कर सकें. इसके लिए पहचान पत्र और हलफनामा देना पड़ता है.
- साइबर क्राइम सेल में एफआईआर कराएं और संबंधित दस्तावेज जैसे पैन कार्ड की कॉपी, शिकायत रसीद और ईमेल सबूत के तौर पर सुरक्षित रखें.
अपने PAN Card को सेफ कैसे रखें
- अपना पैन नंबर किसी भी वेबसाइट, ऐप या मैसेज पर शेयर न करें.
- किसी को पैन की फोटोकॉपी देते समय उस पर केवल सत्यापन हेतु लिखकर सिग्नेचर करें.
- बैंक अकाउंट्स और ऐप्स के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें और SMS/ईमेल अलर्ट चालू रखें ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी मिल सके.
पैन कार्ड आपकी आर्थिक पहचान है, इसलिए इसकी सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है. थोड़ी सी सतर्कता से आप बड़े फ्रॉड से बच सकते हैं. समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कदम उठाएं. यही जागरूकता आपको आर्थिक नुकसान से बचा सकती है.










