---विज्ञापन---

बिजनेस

Holiday List 2026: भारत में इन तारीखों पर बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस और बैंक, देखें पूरा शेड्यूल

साल 2026 के ल‍िए पब्‍ल‍िक हॉल‍िडे की ल‍िस्‍ट जारी कर द‍ी गई है. इसमें जरूरी और ऑप्‍शन, दोनों तरह की छुट्ट‍ियां हैं. जानें अगले साल बैंकों और सरकारी दफ्तरों में कब-कब छुट्ट‍ियां रहने वाली हैं. यहां चेक करें पूरी लिस्‍ट

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 28, 2025 11:49

Holiday List 2026: साल 2026 में अगर आप घूमने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो उसके ल‍िए जरूरी है क‍ि आपको अगले साल आने वाली छुट्ट‍ियों के बारे में पता हो. नया साल 2026 शुरू होने में बस एक महीने का वक्‍त है और केंद्र सरकार ने साल 2026 के ल‍िए पब्लिक छुट्टियों की ऑफिशियल लिस्ट जारी कर दी है. अगले साल के हॉलिडे कैलेंडर में सभी पब्लिक डिपार्टमेंट और ऑफिस के लिए जरूरी और ऑप्शनल दोनों तरह की छुट्टियां हैं. साल 2026 के हॉलिडे कैलेंडर में 14 जरूरी छुट्टियां और 12 ऑप्शनल छुट्टियां दी गई हैं.

दिल्ली और नई दिल्ली के बाहर तैनात कर्मचारियों को थोड़ा अलग हॉलिडे सिस्टम फॉलो करना होगा. इन कर्मचारियों को 14 जरूरी नेशनल छुट्टियां लेनी होंगी और 12 ऑप्शनल में से तीन दिन भी चुनने होंगे. सरकारी सर्कुलर के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारी जरूरी पब्लिक छुट्टियों के अलावा रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों में से कोई भी दो दिन चुन सकते हैं.

---विज्ञापन---

बता दें क‍ि बैंकों के ल‍िए RBI अलग से छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी करता है. वैसे कंपल्‍सरी छुट्ट‍ियां बैंकों में भी लागू होती हैं. कुछ छुट्ट‍ियां, राज्‍य स्‍तर पर भी दी जाती हैं.

2026 में कंपल्‍सरी छुट्टियों की लिस्ट (सरकारी दफ्तरों के ल‍िए)
गणतंत्र दिवस
स्वतंत्रता दिवस
महात्मा गांधी का जन्मदिन
बुद्ध पूर्णिमा
क्रिसमस डे
दशहरा
दिवाली
गुड फ्राइडे
गुरु नानक का जन्मदिन
ईद-उल-फितर
ईद-उल-जुहा
महावीर जयंती
मुहर्रम
पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन (ईद-ए-मिलाद)

---विज्ञापन---

ऑप्‍शनल छुट्ट‍ियां (सरकारी दफ्तरों के ल‍िए)

  1. दशहरा के लिए एक एक्स्ट्रा दिन
  2. होली
  3. जन्माष्टमी (वैष्णवी)
  4. राम नवमी
  5. महा शिवरात्रि
  6. गणेश चतुर्थी/ विनायक चतुर्थी
  7. मकर संक्रांति
  8. रथ यात्रा
  9. ओणम
  10. पोंगल
  11. श्री पंचमी/ बसंत पंचमी
  12. वैसाखी या गुड़ी पड़वा या पहला नवरात्र या नौरज या छठ पूजा या करवा चौथ

2026 में गजेटेड छुट्टियों की लिस्ट
रिपब्लिक डे, 26 जनवरी
होली, 4 मार्च
ईद-उल-फितर, 21 मार्च
राम नवमी, 26 मार्च
महावीर जयंती, 31 मार्च
गुड फ्राइडे, 3 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा, 1 मई
ईद-उल-जुहा (बकरीद), 27 मई
मुहर्रम, 26 जून
इंडिपेंडेंस डे, 15 अगस्त
मिलाद-उन-नबी / ईद-ए-मिलाद, 26 अगस्त
जन्माष्टमी, 4 सितंबर
महात्मा गांधी का जन्मदिन, 2 अक्टूबर
दशहरा (विजय दशमी), 20 अक्टूबर
दिवाली (दीपावली), 8 नवंबर
गुरु नानक का जन्मदिन, 24 नवंबर
क्रिसमस डे, 25 दिसंबर

First published on: Nov 28, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.