Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

HDFC, Kotak Mahindra Bank: जून में इन दिनों बंद रहेंगी बैंकिंग सेवाएं

Banking Services Unavailable: HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को सूचित किया है कि जून 2023 में कुछ दिनों के लिए बैंक सेवाएं कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। बैंक के अपडेट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के ग्राहक 10 जून और 18 जून को सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे के […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 5, 2023 18:00
Share :
HDFC share

Banking Services Unavailable: HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को सूचित किया है कि जून 2023 में कुछ दिनों के लिए बैंक सेवाएं कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। बैंक के अपडेट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के ग्राहक 10 जून और 18 जून को सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अकाउंट बैलेंस, डिपॉजिट और फंड ट्रांसफर नहीं देख पाएंगे। दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक की चुनिंदा डेबिट कार्ड सेवाएं भी 10 जून को कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक ने सभी ग्राहकों को भेजे ईमेल में कहा, ‘आपको सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग अनुभव प्रदान करने की हमारी सतत प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम आवश्यक सिस्टम रखरखाव और उन्नयन करेंगे। जब हम ये सुधार करेंगे, तब कुछ छोटी अवधियां होंगी (नीचे साझा किए गए विवरण के अनुसार) जहां हमारी कुछ सेवाएँ उपलब्ध नहीं होंगी।’

एचडीएफसी बैंक ने भी कहा कि उसकी बैंकिंग सेवाएं भी 4 जून को तड़के तीन बजे से सुबह छह बजे के बीच प्रभावित हुईं।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि उसका डेबिट कार्ड, स्पेंड्ज़ कार्ड और गिफ्ट कार्ड सेवाएं 10 जून को कुछ घंटों के लिए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। इससे पहले तीन जून को कुछ घंटों के लिए बैंक की सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं।

जून 2023 में बैंक अवकाश

एक अन्य विकास में, देश भर के बैंक जून 2023 के महीने में सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार सहित 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और सहकारी बैंकों सहित सभी बैंक हर रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा और भी कई त्यौहार हैं जिनकी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगी।

First published on: Jun 05, 2023 06:00 PM
संबंधित खबरें