---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market की हरियाली को लग सकता था ग्रहण, HDFC Bank ने ऐसे दिया बूस्ट

HDFC Bank Quarterly Results: शेयर बाजार वैसे तो आज उछाल के साथ खुला था, लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऐसे में HDFC बैंक के नतीजों ने बाजार को बूस्ट करने का काम किया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 22, 2025 17:04
HDFC Bank
HDFC Bank

HDFC Bank Stock: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की सामान तिमाही में यह 16,373 करोड़ रुपये था। इसी तरह, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 30,650 करोड़ रुपये पहुंच गई है। पिछले साल NII 28,470 करोड़ रुपये थी।

NPA में भी वृद्धि

HDFC बैंक के नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में बढ़ोतरी हुई है। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA बढ़कर 1.42% हो गया, जो पिछली तिमाही में 1.36% था। बैंक की प्रोविजनिंग में भी इजाफा हुआ है। तिमाही आधार पर बैंक की प्रोविजनिंग 3,154 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 2700 करोड़ रुपये था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Subhash Kamboj कौन? जिनके PM Modi भी मुरीद, Republic Day परेड के होंगे VIP मेहमान

मार्केट को ऊपर धकेला

एचडीएफसी बैंक का नेट रेवेन्यू 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 42,110 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफे और NII के मामले में बैंक के नतीजे उम्मीद से कुछ कम रहे, लेकिन इसके बावजूद उसके शेयरों में तेजी देखने को मिली। इस तेजी ने बाजार को भी ऊपर की तरफ धकेलने का काम किया। शेयर बाजार में आज सुबह से ही तेजी थी, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव जारी था। कुल मिलाकर बाजार में दबाव निर्मित होने लगा था, लेकिन HDFC बैंक के नतीजों से उसे बूस्ट मिला।

---विज्ञापन---

स्टॉक में इतना उछाल

HDFC के शेयर 1.80% की उछाल के साथ 1,671.90 रुपये पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयर पिछले एक साल में 17.13% का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुके हैं। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1,880 रुपये है। वहीं शेयर बाजार की बात करें, BSE सेंसेक्स 566.63 अंकों की बढ़त के साथ 76,404.99 और NSE निफ्टी 130.70 अंक चढ़कर 23,155.35 पर बंद हुआ। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 22, 2025 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें