विदेशों बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 2,400 अंक की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी में भी 500 अंक से अधिक की गिरावट आई है। बीते हफ्ते भी शेयर मार्केट का यही हाल था, शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई थी और तमाम बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे।
पिछला हफ्ता शेयर बाजार लिए खासा उथल-पुथल भरा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 8 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इस बीच भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने कमाल किया और इसके शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों ने महज 5 दिन में ही करीब 32,000 करोड़ रुपये कमा डाले।
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: धड़ाम गिरे सोने और चांदी के दाम, जानें आज के ताजा रेट
सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह जोरदार गिरावट आई और इनका Market Cap संयुक्त रूप से 1,28,913.5 करोड़ रुपये घट गया। वहीं, ओर एचडीएफसी बैंक के शेयरों में पैसे लगाने वालों की मौज रही। 29 जुलाई (सोमवार) को एचडीएफसी बैंक के शेयर 1616.40 रुपये पर खुले और पांच दिन बाद शुक्रवार को 1658.05 रुपये पर बंद हुए। इस तरह सिर्फ पांच दिनों में शेयर 41.5 रुपये (2.8%) बढ़ गया। इस तरह, एचडीएफसी बैंक में निवेशकों ने 32,759 करोड़ रुपये कमाए। बैंक की मार्केट वैल्यू में 32,759.7 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 12,63,601.0 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने भी कमाल किया। साथ ही LIC Market Cap पांच दिन में 1,075.5 करोड़ रुपये बढ़कर 7,47,677.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
.@HDFC_Bank announces its Financial Results for the first quarter of FY25. The Bank posted consolidated net revenue of ₹ 724.2 Billion in Q1FY25, compared to ₹ 350.6 Cr in Q1FY24, giving an increase of 106%
Click to know more: https://t.co/sM5RvAJAFU#HDFCBank #Q1FY25… pic.twitter.com/zH5e1iBT0G
— HDFC Bank News (@HDFCBankNews) July 20, 2024
इस अवधि में शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा घाटे में टाटा ग्रुप की आईटी दिग्गज टीसीएस और देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस रही। इसके अलावा रिलायंस, आईटीसी से लेकर एसबीआई और एयरटेल तक की मार्केट वैल्यू घटी है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 350.7 अंक या 0.3 प्रतिशत नीचे आया। TCS का बाजार पूंजीकरण 37,971.3 करोड़ रुपये घटकर 15,49,626.8 करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक नुकसान TCS को ही हुआ। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 23,811.8 करोड़ रुपये घटकर 7,56,250.7 करोड़ रुपये पर आ गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 16,619.1 करोड़ रुपये घटकर 6,11,423.11 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 13,431.4 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,56,717.5 करोड़ रुपये रह गई।