Adhaar Pan Card Link: भारत सरकार ने देशभर में 11.50 करोड़ पैन कार्डों को डीएक्टिवेट कर दिया है। क्योंकि वो आधार कार्ड से तय समय सीमा तक लिंक नहीं हुए थे। उन 11 .50 करोड़ में अगर आपका पैन कार्ड भी डीएक्टिवेट हो गया है तो घबराएं नहीं, उसको आप आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको जुर्माना भरना होगा। सीबीडीटी यानी सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्टर ने इस बात की जानकारी दी है कि 30 जून 2023 को पैन, आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख थी, जिसे निकलने के बाद देश भर के 11.5 करोड़ पैन कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया है।
70 करोड़ से ज्यादा पैन कार्ड यूजर्स
आपको बता दे इस समय भारत में तकरीबन 70 करोड़ पैन कार्ड यूजर्स हैं, जिसमें से 57 करोड लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर लिया है। लेकिन अभी भी 12 करोड़ लोग ऐसे हैं जो ये प्रक्रिया पूरा नहीं कर पाए हैं। उन 12 करोड़ में से 11.5 करोड़ पैन कार्ड को सरकार की तरफ से डीएक्टिवेट कर दिया है।
जुर्माने के साथ कर सकते हैं एक्टिवेट
अगर आपका कार्ड डीएक्टिवेट हो गया है और आप उसे रिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो 1,000 रुपए का जुर्माना आपको भरना होगा, तभी जाकर रिएक्टिवेट आपका कार्ड हो पाएगा। वहीं नया पैन कार्ड बनवाने के लिए सिर्फ आपको 91 रुपए देने होंगे। यानी 10 गुने से भी ज्यादा जुर्माना सरकार ले रही है।
पैन कार्ड लिंक ना होने से क्या होंगी समस्याएं
आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि पैन और आधार लिंक ना होने से क्या समस्या आएंगी? तो देखिए आप इनकम टैक्स रिफंड नहीं भर पाएंगे, साथ में डीमैट अकाउंट नहीं खुल पाएंगे, तो फिर म्युचुअल फंड या फिर शेयर मार्केट में खरीदारी और बिकवाली नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा गाड़ी, घर लेने पर आपको ज्यादा टैक्स का पेमेंट करना होगा। वहीं ना ही बैंक में एफडी और सेविंग अकाउंट खुल पाएंगे। इसलिए समस्याएं बहुत हैं, अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है तो उसे जल्द से जल्द कर लें। अगर पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो गया है तो हजार रुपए देकर उसे रिएक्टिवेट जरूर कराएं।
यह भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Delhi Metro ने घटाई टाइमिंग, इतने बजे तक चलेगी लास्ट मेट्रो
कैसे पता करें कि पैन आधार से लिंक है या नहीं
अब आप इसका प्रोसेस भी जान लीजिए कि आधार कार्ड से आपका पैन कार्ड लिंक है या नहीं, इसके बारे में आप कैसे पता कर पाएंगे। तो अपने फोन नंबर से 567678 पर UIDPAN लिखकर स्पेस देकर 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करें, इसके बाद स्पेस और फिर 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और इसे सेंड कर दें। अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक होगा तो उसका मैसेज आपके पास आ जाएगा।