---विज्ञापन---

बिजनेस

UP वालों के ल‍िए खुशखबरी! भारत का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे अगले महीने खुलेगा; जानें रूट से लेकर टोल और स्‍पीड ल‍िमि‍ट तक

594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में फैला है, जिससे पूर्व-पश्चिम यात्रा को बढ़ावा मिलेगा और मेरठ को प्रयागराज से जोड़ा जा सकेगा.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 14, 2026 15:48
फरवरी में शुरू हो जाएगा गंगा एक्‍सप्रेसवे

Ganga Expressway Opening Date : उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए वाकई बहुत बड़ी खुशखबरी है. भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (594 किमी) यानी गंगा एक्सप्रेसवे अपने निर्माण के अंतिम चरण में है और ताजा अपडेट्स के अनुसार, इसे फरवरी 2026 में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. हाल ही में (जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में) टोल प्लाजा पर FASTag का सफल ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है, जिससे इसके जल्द उद्घाटन का रास्ता साफ हो गया है. यहां इस मेगा प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल दी गई है:

रूट और कनेक्ट होने वाले जिले

यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी के मेरठ (बिजौली गांव) से शुरू होकर पूर्वी यूपी के प्रयागराज (जुडापुर दांडू गांव) तक जाएगा. यह कुल 12 जिलों से होकर गुजरेगा – मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Delhi-Dehradun expressway: पक्की हो गई है ओपन‍िंग डेट! टोल चार्ज से लेकर स्पीड लिमिट और रूट तक जानें सब कुछ यहां

स्पीड लिमिट (Speed Limit)

---विज्ञापन---

गंगा एक्सप्रेसवे को हाई-स्पीड ट्रैवल के लिए डिजाइन किया गया है. वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से मेरठ से प्रयागराज की दूरी जो अभी 11-12 घंटे में पूरी होती है, वह घटकर मात्र 6 से 7 घंटे रह जाएगी.

टोल टैक्स (Toll Rates – अनुमानित)

हालांकि आधिकारिक अंतिम दरें उद्घाटन के समय जारी होंगी, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार टोल की अनुमानित दरें इस तरह हो सकती हैं:

  • कार/जीप/हल्के वाहन: 145 से 200 रुपये (शॉर्ट डिस्टेंस के आधार पर)
  • हल्के व्यावसायिक वाहन (LCV): 225 रुपये के आसपास
  • बस/ट्रक: 455 रुपये से शुरू. यह दूरी के आधार पर ‘पे-पर-यूज’ मॉडल पर काम करेगा, यानी आप जितना सफर करेंगे उतना टोल लगेगा.

एक्सप्रेसवे की खास बातें

  • लेन: यह फिलहाल 6-लेन का है, जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है.
  • एयरस्ट्रिप: शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है, जहां आपात स्थिति में वायुसेना के लड़ाकू विमान लैंड कर सकेंगे.
  • बड़े पुल: गंगा नदी पर 960 मीटर और रामगंगा नदी पर 720 मीटर लंबा पुल बनाया गया है.
  • सुविधाएं : रूट पर 9 जनसुविधा केंद्र (Main Amenities), 17 इंटरचेंज और सुरक्षा के लिए AI-आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है.

उद्घाटन की तारीख (Opening Date)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को 15 फरवरी 2026 तक सारा काम हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के मध्य या अंत तक इसका भव्य उद्घाटन करेंगे.

First published on: Jan 14, 2026 03:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.