---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Rate Crash: 7 दिन में गोल्ड-सिल्वर के दाम हुए धड़ाम, सोना 8 हजार-चांदी 13 हजार रुपये सस्ती

Gold prices crash around 8000 rs just one week: सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. एक सप्ताह में सोने की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है. चांदी के दाम भी एक सप्ताह के अंदर 13000 रुपये प्रति किलो कम हुए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 28, 2025 16:32

Gold prices crash around 8000 rs just one week: फेस्टिवल सीजन में सोने के दाम लगातार कम हो रहे हैं. एक सप्ताह पहले 21 अक्टूबर को गुड रिटर्न वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने के दाम 1,30,580 रुपए प्रति 10 ग्राम थे, जोकि आज 28 अक्टूबर तक सोने की कीमतें लगातार घटकर 1,20,820 रुपए रह गई हैं. इस तरह एक सप्ताह में सोना 10,000 रुपए सस्ता हो चुका है. दिवाली के बाद से सोने के दाम में लगातार कमी देखने को मिल रही है. करीब एक लाख 33 हजार के करीब प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके 24 कैरेट सोने के दाम अब MCX पर एक लाख 18 हजार 427 रुपये रह चुके हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने के IBJA पर दाम एक लाख 19 हजार 164 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रह गए.

देश के सर्राफा बाजारों में भी इस गिरावट का असर स्पष्ट नजर आ रहा है. स्थानीय स्तर पर खरीदारी घटने और मांग में कमी के चलते सोने के रेट में तेजी की संभावना फिलहाल कम है. हालांकि, ट्रेडरों का कहना है कि यदि ग्लोबल मार्केट में टेंशन बढ़ती है तो सोने की कीमतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं.

---विज्ञापन---

पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें

पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुड रिटर्न वेबसाइट पर 21 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने के दाम 1,30,580 रुपए प्रति 10 ग्राम थे, 22 अक्टूबर को सोना 1,25,890 रुपए, 23 अक्टूबर को 1,25,080 रुपए, 24 अक्टूबर को 1,24,370 रुपए, जबकि 25 और 26 अक्टूबर को कीमतें 1,25,620 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहीं. इसके बाद 27 अक्टूबर को सोना और गिरकर 1,23,280 रुपए पर पहुंच गया, जबकि 28 अक्टूबर को इसमें 2460 रुपये की तगड़ी गिरावट दर्ज की गई और भाव 1,22,665 रुपए तक जा पहुँचा.

डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने में गिरावट

विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा, निवेशकों का रुझान फिलहाल इक्विटी और क्रिप्टोकरेंसी की ओर बढ़ा है, जिससे कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है. फिलहाल निवेशक सतर्क हैं और आने वाले दिनों में सोने की दिशा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतकों पर निर्भर करेगी.

---विज्ञापन---

चांदी के दाम में 13 हजार की गिरावट

चांदी के दाम में भी एक सप्ताह में भारी गिरावट देखने को मिली है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार एक सप्ताह पहले 21 अक्टूबर को चांदी की कीमत एक लाख 64 हजार रुपये प्रति किलो थी, 22 अक्टूबर को चांदी 1,60,000 रुपए, 23 अक्टूबर को 1,59,000 रुपए, जबकि 24 से 27 अक्टूबर तक लगातार 1,55,000 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रही, जोकि आज 28 अक्टूबर को घटकर एक लाख 51 हजार रुपये प्रति किलो पर सिमट गई. इस हिसाब से एक सप्ताह के अंदर 13 हजार रुपये किलो चांदी सस्ती हुई.

First published on: Oct 28, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.