Gold Silver Price Today: अगर आज आप सोने चांदी के गहनों की खरीदारी करने जा रहे हैं तो जरा रुकिए. क्योंकि आज सोना और चांदी महंगे हो गए हैं. शुरुआत में उतार-चढ़ाव के बाद, आज 12 जनवरी 2026 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है. सोने ने पिछले सप्ताह की गिरावट की पूरी भरपाई करते हुए 1.40 लाख रुपये (प्रति 10 ग्राम) के स्तर को पार कर लिया है, वहीं चांदी में 12000 रुपये से अधिक की रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है.
MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले 24 कैरट सोने का भाव सुबह 11:25 बजे 2437 रुपये होकर 141256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. वहीं चांदी में भी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी के दाम में इस समय 12408 रुपये का इजाफा दिख रहा है. मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 265133 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
यह भी पढें : Vande Bharat Sleeper Train नहीं मिलेगी RAC , 960 रुपये से शुरू है किराया
सोने और चांदी के दाम में आज तेजी क्यों है ?
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, आज की यह ऐतिहासिक तेजी इन वैश्विक और घरेलू कारकों का परिणाम है:
भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical Crisis):
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव और मध्य पूर्व में अस्थिरता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के रूप में सोने की ओर भाग रहे हैं.
चांदी पर चीन का प्रतिबंध:
1 जनवरी 2026 से चीन ने चांदी के निर्यात पर सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. क्योंकि चीन चांदी का एक बड़ा सप्लायर है, इस कमी ने वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतों को रॉकेट बना दिया है.
अमेरिकी मंदी का डर:
अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.4% तक पहुंचने और आर्थिक मंदी की आहट ने डॉलर को कमजोर किया है, जिससे सोने-चांदी की चमक बढ़ गई है.
प्रमुख शहरों में सोने का भाव (24K)
दिल्ली/नोएडा: 1,40,600 रुपये
मुंबई/कोलकाता: 1,40,460 रुपये
चेन्नई/हैदराबाद: 1,42,150 रुपये (दक्षिण भारत में मांग अधिक होने के कारण कीमतें ज्यादा हैं)
कहां तक जाएगा सोने चांदी का रेट
बाजार जानकारों का मानना है कि अगर सोना 142000 रुपये के स्तर के ऊपर टिका रहता है, तो यह जल्द ही 1.45 लाख से 1.50 लाख के स्तर को छू सकता है. वहीं चांदी के लिए अगला लक्ष्य 2.75 लाख रुपये प्रति किलो बताया जा रहा है.










