---विज्ञापन---

Gold Silver Rate Today : सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें- क्या है आपके शहर में भाव

Gold Silver Price Today 6 June 2024: सोने-चांदी की कीमत गुरुवार को फिर से बढ़ गई है। एक दिन पहले यानी बुधवार को दोनों की कीमत गिर गई थी। गुरुवार को 22 कैरेट और 24 कैरेट दोनों तरह के सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई। जानें, सोने और चांदी की कीमत का भाव आपके शहर में क्या है:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 6, 2024 17:39
Share :
Gold Silver Price
Gold Silver Price

Gold Price Today 6 June 2024: गुरुवार को शेयर मार्केट में बढ़त के साथ सोने-चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई। 22 कैरेट के सोने का भाव 700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेटे सोने का भाव 770 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। इस बढ़ोतरी के साथ 22 कैरेट का सोना 67,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का सोना 73,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इस महीने की यह सोने की अधिकतम कीमत है।

बढ़ गई चांदी की कीमत

गुरुवार को चांदी की कीमत भी बढ़ गई। चांदी कीमत में 1800 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई। इस वृद्धि के साथ चांदी 95,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। एक दिन पहले यानी बुधवार को चांदी की कीमत में 2300 रुपये की गिरावट आई थी और यह 91,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

---विज्ञापन---
Gold Silver

Gold Silver

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली : सोने की कीमत 73,570 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 93,500 रुपये/1 किलो।
मुंबई : सोने की कीमत 73,420 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 93,500 रुपये/1 किलो।
चेन्नई : सोने की कीमत 74,180 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 98,000 रुपये/1 किलो।
कोलकाता : सोने की कीमत 73,420 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 93,500 रुपये/1 किलो।

अन्य शहरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 67300 734250
हैदराबाद 67300 73420
केरल 67300 73420
पुणे 67300 73420
वडोदरा 67350 73470
अहमदाबाद 67350 73470
जयपुर 67450 73570
लखनऊ 67450 73570
पटना 67350 73470
चंडीगढ़ 67450 73570
गुरुग्राम 67450 73570
नोएडा 67450 73570
गाजियाबाद 67450 73570

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : चांदी ने निकाला सोने का दम; मई में दिया बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, अभी और बढ़ेगी कीमत

नोट: ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमत को गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार बताया गया है। इन कीमतों में किसी तरह का कोई टैक्स एड नहीं किया गया है। आपके शहर के ज्वैलर्स शॉप पर सोने-चांदी के दाम अलग-अलग हो सकते हैं। इन पर लगने वाले मेकिंग चार्ज, जीएसटी आदि टैक्स के कारण सोने-चांदी के दाम ज्यादा भी हो सकते हैं।

HISTORY

Written By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 06, 2024 05:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें