---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 16 September 2024 in India: आज फिर से सोने और चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है। प्रति किलोग्राम चांदी और प्रति 10 ग्राम सोना महंगा हो गया है, आइए जानते हैं आपके शहर में गोल्ड सिल्वर के रेट क्या हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 16, 2024 17:00
Share :
Gold Silver Price Today 16 September 2024 in India
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 16 September 2024 in India: लगातार कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में कमी नहीं बल्कि बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह के आखिरी मार्केट ओपनिंग डे के दौरान चांदी की कीमत में लगभग 3000 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी और सोना भी 1000 रुपये से ऊपर की कीमत के साथ रहा था। वहीं, आज सप्ताह के पहले दिन यानी 16 सितंबर, सोमवार को भी सोने और चांदी का भाव आसमान छू रहा है।

प्रति 10 ग्राम सोने की की कीमत में कुछ रुपयों की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, चांदी की कीमत में सीधा 1000 रुपये बढ़े हैं। सोने और चांदी की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आपके शहर में सोने-चांदी का क्या भाव है? आइए विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Gold and Silver Rate Today in India

24 कैरेट सोना सोना 75,050 रुपये की जगह 74,890 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 68,650 रुपये की जगह 68,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी की कीमत 92,000 रुपये की जगह 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

महानगर Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 68950 75150
मुंबई 68800 75050
कोलकाता 68800 75050
चेन्नई 68800 75050

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

महानगर Silver Rate
दिल्ली 93,000
मुंबई 93,000
कोलकाता 93,000
चेन्नई 98,000

ये भी पढ़ें- अचानक क्यों बढ़ने लगी सोने की कीमत? दिवाली से पहले आएगा कितना उछाल?

---विज्ञापन---

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 68800 75050
हैदराबाद 68800 75050
केरल 68800 75050
पुणे 68800 75050
वडोदरा 68250 75050
अहमदाबाद 68250 75050
जयपुर 68950 75150
लखनऊ 68950 75150
पटना 68250 75050
चंडीगढ़ 68950 75150
गुरुग्राम 68950 75150
नोएडा 68950 75150
गाजियाबाद 68950 75150

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

हर चांदी की कीमत
बैंगलोर 86,000
हैदराबाद 93,000
केरल 93,000
पुणे 93,000
वडोदरा 93,000
अहमदाबाद 93,000
जयपुर 93,000
लखनऊ 93,000
पटना 93,000
चंडीगढ़ 93,000
गुरुग्राम 93,000
नोएडा 93,000
गाजियाबाद 93,000

नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमत में कोई जीएस्टी, टैक्स जोड़ा नहीं गया है। जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत अन्य टैक्स के कारण गोल्ड सिल्वर की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें- घर में कितना सोना रख सकते हैं? भारत में क्या है कानून!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 16, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें