---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने की बढ़ी कीमत, चांदी हुई सस्ती; जानें आज के नए रेट

Gold Silver Price Today 13 June 2025: आज 13 जून को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेते अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत कितनी है? कितने रुपये की बढ़ोतरी हुई है? पिछले दो दिन में सोने-चांदी के रेट में किस तरह का उतार-चढ़ाव रहा है? आइए इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 13, 2025 10:03
Gold Silver Price Today 13 June 2025 | Gold Silver Price Today | Silver Price Today | Gold Price Today | Gold | silver
Gold Silver Price Today: आज सोने-चांदी की कीमत Image Credit- News 24

Gold Silver Price Today 13 June 2025: पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिल्ली से लेकर पटना तक सोने-चांदी के रेट में बदलाव हुआ है। लगातार दो से तीन दिनों में सोने की कीमत बढ़ोतरी देखी गई है। जबकि, चांदी की कीमत में दो दिन कमी देखी गई। आज की बात करें तो 13 जून 2025 को सोने और चांदी की कीमत में फिर से बदलाव देखा गया है। सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है, आइए जानते हैं कि आपके शहर में गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट क्या हैं?

सोने और चांदी की कीमत

आज यानी 13 जून, शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत को जारी कर दिया गया है। 24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये बढ़कर 99,280 रुपये की जगह 99,290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत 91,000 रुपये की जगह 91,010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी कीमत में 100 रुपये की कटौती हुई है और इसके साथ नई प्रति 1 किलोग्राम की नई कीमत 1,08,800 रुपये है। लगातार दो दिनों में सोने-चांदी कीमत में बदलाव हुए हैं।

---विज्ञापन---

देश के प्रमुख महानगरों में सोने की कीमत

  1. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 99440 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 91160 रुपये है।
  2. मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 99290 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 91010 रुपये है।
  3. कोलकाता में 24 कैरेट सोने का रेट 99290 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 91010 रुपये है।
  4. चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 99290 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 91010 रुपये है।

आपके शहर में सोने की कीमत

शहर 24K सोने की कीमत 22K सोने की कीमत
गुरुग्राम 99440 91160
गाजियाबाद 99440 91160
नोएडा 99440 91160
बैंगलोर 99290 91010
हैदराबाद 99290 91010
केरल 99290 91010
पुणे 99340 91010
वडोदरा 99340 91060
अहमदाबाद 99330 91060
लखनऊ 99440 91160
जयपुर 99440 91160
पटना 99340 91060

ये भी पढ़ें- Post Office: टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर कितना फायदा? जानें ब्याज दर, एलिजिबिलिटी और इन्वेस्ट का प्रोसेस

महानगरों में चांदी के रेट

  1. दिल्ली में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,08,800 रुपये है।
  2. मुंबई में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,08,800 रुपये है।
  3. कोलकाता में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,08,800 रुपये है।
  4. चेन्नई में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,18,800 रुपये है।

आपके शहर में चांदी की कीमत

शहर चांदी की कीमत (प्रति 1 किलोग्राम)
बैंगलोर 1,08,800
हैदराबाद 1,18,800
केरल 1,18,800
पुणे 1,08,800
वडोदरा 1,08,800
अहमदाबाद 1,08,800
लखनऊ 1,08,800
जयपुर 1,08,800
पटना 1,08,800
नोएडा 1,08,800
गाजियाबाद 1,08,800
गुरुग्राम 1,08,800

नोट- बिना किसी टैक्स को शामिल किए सोने-चांदी की कीमत को साझा किया गया है। ऐसे में अलग-अलग राज्य के टैक्स, जीएसटी, मेकिंग चार्ज आदि से सोने और चांदी की कीमत अलग हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- PAN Card को Aadhaar से लिंक करना जरूरी, देरी की तो भरना पड़ेगा जुर्माना; जल्दी जानें प्रोसेस और आखिरी तारीख

First published on: Jun 13, 2025 10:03 AM

संबंधित खबरें