---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें ताजा भाव

Gold Rate Today 10 April 2024 : पिछले कुछ वक्त से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। इस वक्त सोना 72 हजार के पार पहुंच गया है जबकि चांदी 85 हजार के पार पहुंच गई है। आइए जानें आज के ताजा भाव

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Apr 10, 2024 16:24
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today 10 April 2024: पिछले कुछ हफ्तों से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। नवरात्र के दूसरे दिन भी सोना और चांदी महंगा हुआ है। आज यानी बुधवार 10 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 380 रुपये का उछाल आया है। जबकि चांदी की कीमतों में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार में भी आज निफ्टी ने 22,775 का ऑल टाइम हाई लगाया है। आइए सबसे पहले आज के गोल्ड रेट जानते हैं और ये भी जानते हैं कि सोने की कीमतों में इतना ज्यादा उछाल क्यों आ रहा है।

सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट

गुड रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक देश में आज 24 कैरट गोल्ड का रेट 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरट सोने का भाव 350 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 66,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 18 कैरट गोल्ड की कीमतों में आज 280 रुपये का उछाल आया है जिसके बाद सोने का भाव 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ चांदी का भाव आज 1 हजार रुपये की बढ़त के साथ 85,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Gold Price: भारत में सोना मिल रहा है सस्ता? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

4 महानगरों में सोने-चांदी का भाव

  • दिल्ली – सोने की कीमत 72,260 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 85500 रुपये/1 किलो।
  • मुंबई – सोने की कीमत 72,110 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 85500 रुपये/1 किलो।
  • चेन्नई – सोने की कीमत 73,150 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 89000 रुपये/1 किलो।
  • कोलकाता- सोने की कीमत 72,110 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 85500 रुपये/1 किलो।

क्यों बढ़ रहा है गोल्ड का प्राइस?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 17 महीनों से चीन का केंद्रीय बैंक लगातार गोल्ड खरीद रहा है। जिसकी वजह से सोने की कीमतों में इतना ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। इसी कारण सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार मार्च महीने में, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अपने गोल्ड रिजर्व को 0.2% बढ़ाकर 72.74 मिलियन ट्रॉय औंस कर लिया है।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 10, 2024 04:24 PM

संबंधित खबरें