---विज्ञापन---

बिजनेस
live

Gold Silver Price Live: सोना चांदी नए र‍िकॉर्ड स्‍तर पर, जानें आज सोने चांदी का ताजा भाव

Gold Silver Price Live : तीनों के बाद आज सोने और चांदी का कमोड‍िटी एक्‍सचेंज MCX खुला है और खुलते ही चांदी में 23 हजार से ज्‍यादा की बढ़त द‍िख रही है. सोने के दाम में भी 2 हजार से ज्‍यादा का इजाफा देखा जा रहा है. जान‍िये आज सोने और चांदी की कीमत क्‍या है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 27, 2026 10:33 IST
सोने और चांदी के दाम में र‍िकॉर्ड इजाफा हुआ

Gold Silver Price Live: आज 27 जनवरी 2026 को सर्राफा बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों ने नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिए हैं. वैश्विक तनाव और बजट से पहले की सट्टेबाजी ने कीमतों में यह जबरदस्त उछाल लाया है. आज चांदी में 23,146 से ज्यादा की भारी तेजी देखी गई है, जिससे इसकी कीमत 356,932 प्रति किलो के पार पहुंच गई है. कुछ शहरों में यह 3.60 लाख से 3.75 लाख के बीच भी कोट हो रही है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 158293 प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गई है. गहनों वाला 22 कैरेट सोना लगभग 148610 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Budget Expectation: क्‍या सस्‍ता होने वाला है सोना चांदी! सरकार उठा सकती है कदम

---विज्ञापन---

बता दें क‍ि ये भाव बिना GST और मेकिंग चार्ज के हैं. ज्वेलरी शोरूम पर अंतिम कीमत 3% GST और मेकिंग चार्ज जुड़ने के बाद 1.70 लाख (24K) के करीब पहुंच सकती है.

इतनी बड़ी तेजी क्यों आई?

वैश्विक तनाव (Geopolitical Tensions):
मध्य पूर्व और यूरोपीय क्षेत्रों में बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों ने अपना पैसा सुरक्षित निवेश (Safe Haven) यानी सोने और चांदी में लगाना शुरू कर दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Indian Railway Rule: रेलवे ने बदले न‍ियम, अब एक दर्जन ट्रेनों में नहीं म‍िलेगी RAC टिकट; देखें पूरी लिस्ट

डॉलर में कमजोरी:
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के कमजोर होने से कीमती धातुओं की मांग बढ़ गई है. वैश्विक बाजार में चांदी $110 प्रति आउंस और सोना $5,000 प्रति आउंस के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है.

बजट 2026 का असर:
1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले बाजार में डर और उम्मीद दोनों का माहौल है. निवेशकों को लग रहा है कि अगर ड्यूटी में कटौती नहीं हुई, तो कीमतें और ऊपर जा सकती हैं, इसलिए भारी खरीदारी हो रही है.

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card में Husband Name कैसे जोड़ते हैं? जानें

गाजियाबाद/दिल्ली का हाल
NCR क्षेत्र (गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली) में आज सोने-चांदी की कीमतें देश में सबसे ऊंचे स्तरों में से एक हैं. गाजियाबाद/दिल्ली में 24K सोना 162110 प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं गाजियाबाद/दिल्ली में चांदी का भाव आज 360100 प्रति किलो पर पहुंच गया है.

निवेशकों के लिए सलाह
बाजार इस समय बहुत ज्यादा वोलेटाइल (उतार-चढ़ाव वाला) है. विशेषज्ञों का मानना है कि बजट (1 फरवरी) तक कीमतों में ऐसी ही अफरा-तफरी बनी रह सकती है. अगर आप शादी-ब्याह के लिए खरीदारी करना चाहते हैं, तो छोटे-छोटे अंतराल पर खरीदारी करना (DCA) एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

10:33 (IST) 27 Jan 2026
Gold Silver Price Today Live Update: आगे क्‍या होगा

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर बजट में ड्यूटी कम नहीं हुई, तो सोने का भाव 1.75 लाख रुपये और चांदी 4 लाख रुपये के पार जा सकती है. वहीं, अगर ड्यूटी घटती है, तो कीमतों में 3000 से 5000 रुपये की तत्काल गिरावट आ सकती है.

10:32 (IST) 27 Jan 2026
Gold Silver Price Today Live Update: औद्योगिक मांग

चांदी की मांग सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) में तेजी से बढ़ रही है, जिससे इसकी किल्लत हो गई है.

10:32 (IST) 27 Jan 2026
Gold Silver Price Today Live Update: ग्लोबल टेंशन

अमेरिका, ईरान और अन्य क्षेत्रों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों को डरा दिया है, जिससे वे सुरक्षित निवेश के रूप में सोना-चांदी खरीद रहे हैं.

09:59 (IST) 27 Jan 2026
Gold Silver Price Today Live Update: सोना चांदी ने बनाया नया र‍िकॉर्ड

आज 27 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों ने आसमान छू लिया है. वैश्विक तनाव और 1 फरवरी को आने वाले बजट की अनिश्चितता के बीच बाजार में एक 'परफेक्ट स्टॉर्म' जैसी स्थिति है.

First published on: Jan 27, 2026 09:55 AM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.