Gold Price Update: नए साल 2023 में अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है। सोने और चांदी में पिछले कई दिनों से लगातार जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना और चांदी सातवें आसमान से धड़ाम नीचे गिर गया है। लंबे असरे के बाद सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में इतनी बड़ी गिरावट दर्जी की गई। गुरुवार को सोना 404 रुपये प्रति ग्राम की दर से चांदी 1693 रुपये प्रति किलो की दर से लुढ़क गई।
इसके बाद गुरुवार को सोना गिरकर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी लुढ़कर 70000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच कर बंद हुई। इस गिरावट बाद लोगों के पास सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 12000 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीददारी का मौका है। हालांकि शर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है।
और पढ़िए – इस बड़ी कंपनी के साथ कमाएं हजारों, फटाफट ऐसे करें अप्लाई
गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55796 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 561 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 56142 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को भी सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में तेजी दर्ज की गई। चांदी 149 रुपये महंगा होकर रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 149 रुपये प्रति किलो की दर से चढ़कर 69371 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 346 रुपया सस्ता होकर 55796 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 344 महंगा सस्ता होकर 55573 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 317 रुपया सस्ता होकर 51109 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 260 रुपया सस्ता होकर 41847 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 202 रुपये सस्ता होकर 32641 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना करीब 400 और चांदी 12300 रुपये मिल रही है सस्ती
इस गिरावट के बाद सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 404 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12302 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By