---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोने के गिरे दाम, इतने रुपये हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है आज गोल्ड रेट

Gold Rate Today: पिछले कई दिनों के मुकाबले आज सोने दाम में दर्ज की गई गिरावट. अलग-अलग कैरेट के सोने के दामों में दिखा बदलाव. देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है, उससे पहले सोने के भाव में ये बदलाव लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 17, 2025 13:18
gold rate today

Gold Rate Today: सोना खरीदने से पहले उसके मूल्यों की जांच होना बहुत आवश्यक होता है. देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे थे, जो आज कम होते दिखे हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन सोने के दाम में 220 रुपये की गिरावट देखी गई है. गुड रिटर्न्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते भारत में सोने के दाम लगातार बढ़ रहे थे. इसके चलते गोल्ड रेट रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था.

आज 1 ग्राम सोने की कीमत क्या है?

देश में 24 कैरेट सोने की कीमत आज 11 रुपये की गिरावट के साथ 11,204 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये की गिरावट के साथ 10,270 रुपये प्रति ग्राम है. कल 24 कैरेट गोल्ड का दाम 11193 था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Paytm और Phonepe समेत 32 कंपनियों के लिए RBI की नई गाइडलाइन, 6 पॉइंट में नए नियम

आपके राज्य में क्या है आज सोने का भाव?

पटना- पटना में आज सोने की कीमत 24 कैरेट गोल्ड के लिए 11,176 रुपये है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 10,245 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 8,382 प्रति ग्राम है.

---विज्ञापन---

लखनऊ- यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सोने के दाम 24 कैरेट के लिए 11,186 रुपये 1 ग्राम का है. 22 कैरेट गोल्ड 10,225 रुपये हैं और 18 कैरेट 8,393 रुपये है.

जयपुर में आज गोल्ड रेट 24 कैरेट सोने के लिए 11,186 रुपये हैं और 22 कैरेट के लिए 10,255 रुपये है और 18 कैरेट के दाम 8,393 रुपये प्रति ग्राम है.

मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड आज आपको 1 ग्राम 11,171 रुपये में मिलेगा, 22 कैरेड गोल्ड 10,240 रुपये है और 18 कैरेट 8,378 रुपये है.

दिल्ली में आज सोने की कीमत 24 कैरेट गोल्ड के लिए 11,186 रुपये हैं और 22 कैरेट 10,255 रुपये और 18 कैरेट 8,393 प्रति ग्राम गोल्ड.

नाशिक में आज सोने की कीमत 24 कैरेट के लिए 11, 196 प्रति ग्राम है और 18 कैरेट गोल्ड के लिए 8,398 प्रति ग्राम है.

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकते हैं ये दो बड़े तोहफे

First published on: Sep 17, 2025 01:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.