---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: दिवाली से पहले चांदी के रेट में रिकॉर्ड गिरावट, सोने के दाम भी आए नीचे

Gold Rate Today 19 October 2025: दिवाली से पहले सोने और चांदी के कीमतों में रिकार्ड कमी आई है. दो दिन में सोने में करीब दो हजार से ज्यादा कमी और चांदी के दामों में 13000 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 19, 2025 12:04
सोने का भाव आज, धनतेरस चांदी दाम, दिवाली गोल्ड ट्रेंड 2025, diwali gold price prediction india, karva chauth jewelry deals, gold price, silver rates, festival shopping, dhanteras puja, karva chauth gifts
सोना-चांदी के भाव

Gold Rate Today 19 October 2025: दिवाली से पहले सोने के दाम में 191 रुपये की गिरावट के साथ चांदी की चमक भी पड़ गई है. चांदी के दाम 13000 रुपये सस्ता होने के बाद प्रति किलो 1 लाख 72 हजार पर रह गए हैं. चांदी खरीदने वाले ग्राहकों को 7 से 10 दिन तक वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है. सोने चांदी के आसमान छूते दाम के पीछे बड़ी वजह ग्लोबल फैक्टर बताया जा रहा है. व्यापारियों का मानना है कि टैरिफ और ट्रेड बड़ी वजह है, जिसके कारण लगातार दाम बढ़ रहे हैं. वहीं, चांदी के दामों में 130 रुपये प्रति ग्राम कमी आई, इस हिसाब से चांदी के दाम 13000 रुपये कम होने के बाद एक लाख 72 हजार रुपये प्रति किलो रह गए.

साल 2026 तक सोना 2 लाख के करीब पहुंचेगा

धनतेरस पर 18-19 अक्टूबर को सोने के दाम 24 कैरेट प्रति तोला 1910 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम एक लाख 19 हजार, जबकि 18 कैरेट के दाम एक लाख रुपए से नीचे आ गए हैं. सोने चांदी के व्यापार से जुड़े लोगों का मानना है कि साल 2026 तक सोना 2 लाख के करीब पहुंचने का अनुमान है. वहीं चांदी ढाई लाख के आंकड़े को टच कर सकता है. हालांकि शॉर्ट टर्म में 7 से 10 फीसदी तक करेक्शन की उम्मीद भी जताई जा रही है.

---विज्ञापन---

देश में 24 कैरेट सोने के दाम कितने घटे?

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के रेट बीते दिन के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 1910 रुपये घटे हैं. बीते दिन एक ग्राम का दाम 13277 रुपये था, जो आज गिरकर 13086 रुपये हो गया. 10 ग्राम सोने की कीमत 132770 रुपये से घटकर 130860 रुपये पर पहुंच गई. ऐसे ही 100 ग्राम सोना 1327700 रुपये से दाम घटकर 1308600 रुपये पर आ गए गए.

देश में 22 कैरेट सोने के दाम कितने घटे?

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के रेट बीते दिन के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 1750 रुपये घटे हैं. बीते दिन एक ग्राम का दाम 12170 रुपये था, जो आज घटकर 11995 रुपये रह गया. 10 ग्राम सोने की कीमत 121700 रुपये से घटकर 119950 रुपये पर पहुंच गई. ऐसे ही 100 ग्राम सोना 1217000 रुपये से दाम घटकर 1199500 रुपये पर रह गए.

---विज्ञापन---

देश में 18 कैरेट सोने के दाम घटे

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 18 कैरेट सोने के रेट बीते दिन के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 1440 रुपये घटे हैं. एक ग्राम सोने की कीमत 9,814 प्रति ग्राम है। 10 ग्राम सोना 98140 रुपये में बिक रहा, वहीं 100 ग्राम सोने के दाम 981400 रुपये हैं।

First published on: Oct 15, 2025 05:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.