Gold prices latest rate crash: सोने की कीमतें पिछले महीने 21 अक्टूबर को एक लाख 33 हजार का आंकड़ा छूकर लौट चुकी हैं. पिछले महीने के 10 और इस महीने के 7 दिन मिलाकर भी 24 कैरेट सोने के दाम 7 नवंबर को एक लाख 22 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचे हैं, इस तरह रिकार्ड हाई लेवल से सोना अभी भी करीब ग्यारह हजार रुपये सस्ता बना हुआ है. 2 नवंबर को सोने के दाम एक लाख 23 हजार तीन सौ 28 रुपये पर रहे जो पिछले 10 दिन में सर्वाधिक रहे रेट रहे, वहीं 28 अक्टूबर को सबसे कम एक लाख 20 हजार आठ सौ बीस रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचे हैं, वहीं, चांदी की कीमतें भी 10 दिन में स्थिर बनी हुई है. हालांकि 2500 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है.
10 दिन में कितने बढ़े या कम हुए सोने के दाम
27 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने के दाम एक लाख 22 हजार 6 सौ 65 थे, जो 28 अक्टूबर को 120820 रुपये रह गए. 29 को सोना फिर महंगा हुआ और सोने के दाम बढ़कर एक लाख 22 हजार चार सौ रुपये पर पहुंच गए. 30 अक्टूबर को सोने के दाम में फिर गिरावट देखने को मिली. इस दिन सोने के दाम एक लाख 21 हजार 48 सौ रुपये रहे. 31 को फिर सोने के दाम बढ़कर एक लाख 23 हजार 28 सौ रुपये पर पहुंच गए जो इन दस दिनों में सर्वाधिक रहे. एक नवंबर को सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली. एक लाख 23 हजार पर रह गया.
02 नवंबर को सोने की कीमतें एक लाख 300 रुपये के साथ स्थिर रहीं. 3 नवंबर को सोने के दाम में 17 रुपये का मामूली इजाफा देखने को मिला. 04 नवंबर को सोने के दाम में फिर 37 रुपये का उछाल देखने को मिला. 05 नवंबर को सोने के दाम में 98 रुपये की गिरावट देखने को मिली. 06 नवंबर को सोने के दाम में करीब 100 रुपये का उछाल देखने को मिला. 07 नवंबर को सोने के दाम में 400 रुपये का उछाल देखने को मिला जो अगले ही दिन 600 रुपये की गिरावट में तब्दील हो गया.
10 दिन में कितने बढ़े या कम हुए चांदी के दाम
27 अक्टूबर को चांदी एक लाख 55 रुपये प्रति किलो थे. 28 अक्टूबर को 4000 रुपये सस्ती होकर चांदी के दाम एक लाख 51 हजार रुपये प्रति किलो रह गए. 29 अक्टूबर को एक हजार रुपये महंगी होकर एक लाख 52 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गए. 30 और 31 अक्टूबर को चांदी के दाम एक हजार रुपये कम होकर एक लाख 51 हजार रुपये प्रति किलो रह गए. 01 नवंबर को एक हजार रुपये महंगी होकर एक लाख 52 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गए. 02 नवंबर को सोने के दाम एक लाख 52 हजार रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहे.
03 नवंबर को दो हजार रुपये की उछाल के साथ चांदी एक लाख 54 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. 04 नवंबर को तीन हजार रुपये सस्ती होकर चांदी के दाम एक लाख 51 हजार रुपये प्रति किलो रह गए. 05 नवंबर को फिर 500 रुपये दाम कम होकर चांदी के दाम एक लाख 50 हजार 500 रुपये प्रति किलो रह गए. 06 नवंबर को दो हजार रुपये महंगी होकर एक लाख 52 हजार 500 रुपये प्रति किलो पहुंच गए. 07 नवंबर को भी चांदी एक लाख 52 हजार 500 रुपये प्रति किलो के दाम पर स्थिर रही.










