Gold Price Update: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में जहां 368 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी 1757 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई। इन सबके बीच अभी भी आपके पास ऑलटाइम हाई से सोना 1834 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12158 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता खरीदारी का मौका है।
पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (23 December 2022) को सोना 54366 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 67822 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (16 December 2022) को सोना 53998 रुपये और चांदी 646065 के स्तर पर बंद हुई थी।
शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।
शुक्रवार को ये था सोने-चांदी का रेट
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 333 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 54366 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 1 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 54699 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के उलट साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 217 रुपये की तेजी के साथ 68822 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 572 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता कर 67605 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 333 रुपया सस्ता होकर 54366 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 332 रुपया सस्ता होकर 54148 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 305 रुपया सस्ता होकर 49799 रुपये, 18 कैरेट वाला 249 रुपया सस्ता होकर 40775 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 195 रुपये सस्ता होकर 31804 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना करीब 1800 और चांदी 12000 रुपये मिल रही है सस्ता
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1834 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12158 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
सोना खरीदने में ना करें देरी
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 14 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही वेडिंग सीजन में अभी काफी समय बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By