Gold Price Update: एक तरफ जहां शेयर बाजार में नरमी छाई हुई है। वहीं, सोने की कीमतों में उछाल जारी है। 14 जनवरी के शुरुआती कारोबार में भी Gold की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 80,080 रुपये भाव पर मिल रहा है। इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है। चांदी 94,600 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रही है।
इसलिए बढ़ रहे हैं दाम
पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल से सोने की चाल में तेजी आई है। उनका कहना है कि अपने इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के कारण चांदी की कीमतें चढ़ रही हैं। बता दें कि पिछले साल सोने-चांदी की कीमतों ने कई नए रिकॉर्ड स्थापित किये थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2025 में भी सोना अच्छा रिटर्न देने वाला निवेश साबित होगा।
यह भी पढ़ें – Union Budget 2025: टैक्स के मोर्चे पर वित्त मंत्री कर सकती हैं ये घोषणाएं!
कीमतों में अंतर क्यों?
सोने की कीमतें हर शहर में अलग क्यों होती हैं, सभी शहरों में दाम एक जैसा क्यों नहीं होता है? दरअसल, सोने की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है और इसमें टैक्स सबसे प्रमुख है। राज्य सरकारों की ओर से सोने पर स्थानीय टैक्स लगाया जाता है, जो हर राज्य और शहर में अलग होता है, जिससे इसकी कीमतों में अंतर आ जाता है।
कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?
देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं।
यह भी पढ़ें – Success Story: शौक में उगाए Mushroom, आज हर रोज हो रही 40 हजार की कमाई
कौन तय करता है कीमत?
दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – कौन हैं 93 वर्षीय Kushal Pal Singh और कैसे Burj Khalifa को दे रहे हैं टक्कर?