---विज्ञापन---

बिजनेस

आज महंगा हुआ Gold, आगे कैसी रहेगी चाल? समझिये कीमतों का पूरा गणित

Gold Prices Today: सोने की कीमतों में पहले वाली तेजी देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल भी गोल्ड अच्छा रिटर्न देगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 8, 2025 12:26
Gold Price
Gold

Gold Price Update: यदि आप गोल्ड में निवेश का सोच रहे हैं, तो बता दें कि आज सोने की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है। मुंबई में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 78,820 रुपये पहुंच गई है। जबकि चांदी 92,500 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रही है।

आएगी पहले वाली तेजी

बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में वैसी उछाल दिखाई नहीं दे रही है, जैसी कुछ समय पहले देखने को मिली थी। दरअसल, 2024 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनकी वजह से सोने की डिमांड बढ़ गई और उससे कीमतें भी। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2025 में भी सोना अच्छा रिटर्न देने वाला निवेश साबित होगा। इसकी कीमतों में तेजी आएगी। ऐसे में हर गिरावट खरीदारों के लिए एक मौका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – भारत की Economy के लिए कैसे हैं संकेत, क्या RBI से मिलेगी राहत? इस रिपोर्ट में हर सवाल का जवाब

कौन तय करता है कीमत?

अब जब सोने की बात निकली है, तो यह भी जान लेते हैं कि इसकी कीमतें कैसे तय की जाती हैं। दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा सोने की कीमत निर्धारित की जाती है। वह US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है। यह कीमत बुलियन व्यापारियों के लिए एक वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, भारत में इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य लागू टैक्स को जोड़कर तय करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

क्या है पूरी प्रक्रिया? 

IBJA के सदस्यों में देश के सबसे बड़े गोल्ड डीलर शामिल हैं, जिनका सामूहिक रूप से कीमतें तय करने में हाथ होता है। ये सदस्य भारत में बेचे और खरीदे जाने वाले लगभग पूरे वैध सोने के लिए जिम्मेदार हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सोना मुख्य रूप से बैंकों द्वारा आयात किया जाता है, जो बदले में इस इम्पोर्टेड सोने को पूरे भारत में बुलियन डीलरों को सप्लाई करते हैं। बैंक इस सोने को डीलरों को अपनी फीस जोड़ने के बाद सप्लाई करते हैं।

यह भी पढ़ें – N Chandrasekaran: कोई नहीं है टक्कर में, दुनिया में सबसे तेजी से दौड़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था

कैसे तय होता है अंतिम दाम? 

इसके बाद IBJA देश के दस सबसे बड़े गोल्ड डीलरों से बात करके कीमतें तय करने का काम शुरू करता है। ये डीलर अपने ‘Buy’ और ‘Sell’ कोट्स देते हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने किस दर पर सोना खरीदा है। फिर IBJA इन ‘Buy’ और ‘Sell’ कोट्स का औसत लेता है और इस औसत के आधार पर किसी दिन के लिए सोने की कीमत निर्धारित करता है। इस औसत दर में स्थानीय टैक्स जोड़कर कीमतें तय होती हैं।

कहां से आता है सोना?

भारत भी सोना आयात करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के लिए स्विट्जरलैंड सोने के आयात का सबसे बड़ा सोर्स है। यहां से भारत के कुल गोल्ड आयात की हिस्सेदारी करीब 41% है। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात से भारत लगभग 13% और दक्षिण अफ्रीका से करीब 10% सोना आयात करता है। भारत, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Gold कंज्यूमर है। देश में सोने का आयात मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग पूरी करने के लिए किया जाता है।

First published on: Jan 08, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें