---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate र‍िकॉर्ड हाई से 1000 नीचे ग‍िरा, Christmas तक सोने-चांदी की कीमतें बढ़ेंगी या घटेंगी?

क्रिसमस से पहले छुट्टियों के कारण ग्लोबल मार्केट में कम ट्रेडिंग होने से भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 1300 रुपये नीचे आ गई हैं. क्र‍िसमस तक क्‍या सोने और चांदी की कीमतें अभी और गिरेंगी या स्‍थ‍िर रहेंगी? जानें एक्सपर्ट्स क्‍या कहते हैं?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 22, 2025 06:51
क्‍या क्र‍िसमस तक और महंगा हो जाएगा सोना

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमत 135199 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई से गिरकर 134206 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. अगर लगातार पिछले तीन सेशन पर गौर करें तो सोने की र‍िकॉर्ड हाई कीमत में करीब 1000 रुपये की ग‍िरावट आ चुकी है. हालांक‍ि शुक्रवार को सोने की कीमतों में दोबारा सुधार देखा गया, लेक‍िन न‍िवेशकों के मन में ये सवाल आ रहा है क‍ि क्‍या क्रिसमस के आसपास या उसके बाद भी सोने में ये तेजी देखने को म‍िलेगी? दरअसल, हफ्ते की छुट्टी से पहले शॉर्ट सेलर्स अक्‍सर प्रॉफ‍िट बुक‍िंग करते हैं, जिसकी वजह से सोने के दाम में हल्‍का इजाफा देखा गया. आइये जानते हैं क‍ि इस सप्‍ताह में सोने और चांदी के दाम बढ़ने की उम्‍मीद है या घटने की?

यह भी पढ़ें : 1 जनवरी 2026 से बदल रहे ये न‍ियम

---विज्ञापन---

सोने-चांदी के ल‍िए कैसा रहेगा क्र‍िसमस वाला सप्‍ताह?

MCX सोने का रेट पिछले एक हफ्ते से 133400 से 135300 की रेंज में बना हुआ है, जो एक अहम रेजिस्टेंस बैंड से थोड़ा नीचे है. गिरावट आने की वजह से लगातार खरीदारी हो रही है. रुपये की स्‍थ‍िति‍ को देखते हुए, लगातार सेफ-हेवन की डिमांड बढ़ने की उम्‍मीद है. ऐसे में सोने की कीमतें 137000 से 140000 के आसपास रहने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें : 31 द‍िसंबर तक न‍िपटा लें ये 6 काम, वरना फंस सकता है पैसा; नए साल में रहेंगे परेशान

---विज्ञापन---

वहीं चांदी की बात करें तो यह फ‍िलहाल लाइफटाइम हाई के पास ट्रेड कर रहा है. MCX सिल्वर 208437 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम है. हालांकि शॉर्ट-टर्म कंसोलिडेशन दिख रहा है, लेकिन बड़ा बढ़ता हुआ चैनल सपोर्टिव बना हुआ है. चांदी 2,10000 से 2,15,000 के आसपास रह सकती है. मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड और सप्लाई की कमी के सपोर्ट से चांदी की कीमतें नए हाई पर पहुंचने की संभावना भी पूरी बनती है.

आज सोने का भाव ग‍िरेगा या चढ़ेगा ?
रुपये में आ रही मजबूती को देखते हुए न‍िवेशकों रुझान शेयर बाजार की तरफ बढ़ सकता है. 21 द‍िसंबर को सोने और चांदी की कीमतों में स्‍टेब‍िल‍िटी देखी गई.

First published on: Dec 22, 2025 06:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.