---विज्ञापन---

Go First Flight Refund: नई अपडेट! गो फर्स्ट ने कैंसल हुई उड़ानों पर रिफंड देना शुरू किया, जानें कैसे करें क्लेम

Go First Flight Refund:कैश-स्ट्रैप्ड एयरलाइन गो फर्स्ट ने एक पोर्टल बनाया है, जहां टिकट-धारक जिन्होंने यात्रा करने के लिए बुकिंग की थी, वे फ्लाइट के रद्द होने पर अपने रिफंड का दावा कर सकते हैं। एयरलाइन ने 3 मई से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। और जिन टिकट-धारकों ने ग्राउंडेड एयरलाइन पर यात्रा करने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 17, 2023 11:46
Share :
Go First flight, Go First crisis, DGCA, refund passengers

Go First Flight Refund:कैश-स्ट्रैप्ड एयरलाइन गो फर्स्ट ने एक पोर्टल बनाया है, जहां टिकट-धारक जिन्होंने यात्रा करने के लिए बुकिंग की थी, वे फ्लाइट के रद्द होने पर अपने रिफंड का दावा कर सकते हैं। एयरलाइन ने 3 मई से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। और जिन टिकट-धारकों ने ग्राउंडेड एयरलाइन पर यात्रा करने के लिए बुकिंग की थी, वे इसके ‘Ease My Claims’ पोर्टल पर जा सकते हैं और रिफंड के लिए फाइल कर सकते हैं।

टिकट रिफंड कैसे प्राप्त करें?

  • टिकट धारकों को gofirstclaims.in/claims पर लॉग ऑन करना होगा।
  • उन्हें अपेक्षित जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद उन्हें GoFirst से सूचना मिलेगी कि उनका रिफंड कब और किस माध्यम से किया जाएगा।

रिफंड के लिए फाइल कैसे करें?

---विज्ञापन---

यूजर अकाउंट कैसे बनाएं?

  • क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें

निम्नलिखित विवरण प्रदान करें

  • पहला नाम
  • अंतिम नाम
  • ई-मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • यूजर आईडी
  • पासवर्ड
  • पासवर्ड की पुष्टि करें
  • कंपनी का नाम चुनें (गो फर्स्ट एयरलाइंस)

इसके बाद अपने लिए प्रासंगिक फॉर्म का चयन करें (फॉर्म बी, सी…) यदि आवश्यक हो तो आप एक ही यूजर आईडी के साथ विभिन्न प्रकार के और फॉर्म (फॉर्म ई, डी…) भर सकते हैं। फिर गोपनीयता नीति, नियम और शर्तें स्वीकार करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: May 17, 2023 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें