---विज्ञापन---

Geyser खरीदने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें; वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Geyser Buying Tips: गीजर खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो आइए जानते हैं कि गीजर खरीदते समय किन-किन बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 7, 2023 17:45
Share :
Geyser tips, Geyser buying tips in india, Electric geyser buying tips, geyser size calculator, geyser size for family of 5, geyser size for family of 4, geyser buying guide quora, 3kw vs 4.5kw geyser, geyser capacity for 2 person, Buying Guide for Water Heaters, Water Heaters, Geyser Guide

Geyser Buying Tips: सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने के लिए हम कई तरीकों को अपनाते हैं, जिनमें गर्म कपड़े, कमरे में हीटर चलाना आदि शामिल हैं। जब बात आती है पानी के इस्तेमाल की तो ऐसे में भी हम अपने घर में गीजर लगाना पसंद करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग नहाने या अन्य कामों के लिए पानी को गर्म करने का दूसरा तरीका अपनाते हैं। वहीं, अगर बात करें मार्केट की तो यहां भी कई तरह के गीजर अलग-अलग कीमत और खासियत के साथ मौजूद हैं। ऐसे में हमारे लिए ये समझना ज्यादा मुश्किल हो जाता है कि कौन सा गीजर खरीदना बेस्ट रहेगा और कौन सा नहीं?

अगर आप भी गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं? या फिर एक ऐसा गीजर खरीदना चाहते हैं जो बिजली की खपत कम करने के साथ अन्य तरह से किफायती साबित हो। आइए जानते हैं कि गीजर खरीदते समय आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

---विज्ञापन---

पहले बजट का करें चयन

गीजर खरीदने से पहले आपको अपने बजट को तय कर लेना चाहिए। एक बजट तय हो जाने के बाद आपके लिए आसान हो सकेगा कि किस तरह का गीजर और कितने लीटर का गीजर आप खरीद सकते हैं। बजट के साथ ही अपने स्पेस का भी ख्याल जरूर रखें।

ये भी पढ़ें- Electricity Bill पर मिलेगा 80% डिस्काउंट और सब्सिडी का फायदा! जानिए कैसे?

एक अच्छे ब्रांड का गीजर खरीदें

सस्ते के चक्कर में किसी भी गीजर को खरीदना सही नहीं है। कई बार पैसा थोड़ा ज्यादा लग जाना भी लंबे समय के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्या फायदा आप सस्ते के चक्कर में कोई सा भी गीजर ले लेंगे और फिर उसके खराब होने पर बार-बार पैसे लगाने पड़ेंगे। इसलिए बेहतर है कि एक अच्छे ब्रांड का गीजर लें, जिसका सर्विस नेटवर्क भी अच्छा हो।

सेफ्टी फीचर को न करें नजरअंदाज

गीजर खरीदने के दौरान आपको सेफ्टी फीचर का भी खास ध्यान रखना चाहिए। गीजर का इस्तेमाल पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है, जिसे आप अपने बाथरूम या रसोई में लगा सकते हैं और फिर करंट का भी डर हो सकता है। इसलिए ऑटो कट-ऑफ और सुरक्षा के अन्य फीचर पर जरूर गौर करें।

ये भी पढ़ें-  Online Transaction Fraud होने पर सबसे पहले करें ये 2 काम; ठगी हुए पैसे मिल सकेंगे वापस

गीजर का सही प्रकार चुनें

आमतौर पर गीजर दो प्रकार के होते हैं। स्टोरेज गीजर और इंस्टेंट गीजर में से कौन सा खरीदना है वो आप अपनी जरूरत और परिवार के सदस्यों को देखते हुए तय कर सकते हैं। इंस्टेंट गीजर में पानी जल्दी से गर्म हो जाता है। जबकि, स्टोरेज गीजर में गर्म होने के बाद पानी स्टोर भी रहता है। वीडियो के जरिए जानिए गीजर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

एनर्जी  रेटिंग से न करें कॉम्प्रोमाइज

गीजर खरीदते समय एनर्जी रेटिंग को खासतौर पर देखें। ज्यादा रेटिंग वाला प्रोडक्ट खरीदना आपके पैसे बचाने में मदद कर सकता है। 4 या 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर खरीदने की कोशिश करें। ऐसे में ये आपकी बिजली बचत कर सकता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 07, 2023 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें