---विज्ञापन---

Geyser Blast होने से पहले देता है 3 संकेत! जान लें और न करें नजरअंदाज

Geyser Blast Reasons: सर्दियों में ज्यादातर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं। इसे यूज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 9, 2024 09:11
Share :
geyser Blast reasons
Geyser Blast Reason

Geyser Blast Reasons in Hindi: सर्द हवाओं से बचने के लिए आप ढेरों कपड़े पहन लेते हैं और कमरे को गर्म करने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं। जबकि, पानी गर्म करने के लिए ज्यादातर लोग रोड हीटर या गीजर का इस्तेमाल करते हैं। रोड का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये तो सभी को पता है लेकिन गीजर का इस्तेमाल करते समय भी कुछ सावधानी बरतनी होती है, ये शायद आप न जानते हों।

दरअसल, गीजर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना (Geyser Using Tips and Tricks) जरूरी है। जबकि, कुछ संकेतों पर गौर करना भी बहुत  जरूरी है। अगर आप नजरअंदाज करते हैं तो किसी बड़ी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। आइए गीजर इस्तेमाल करने के दौरान मिलने वाले ऐसे 3 संकेतों के बारे में जानते हैं जिसे नजरअंदाज करना सही नहीं है।

---विज्ञापन---

1. हीटिंग इंडिकेटर को न करें नजरअंदाज  

गीजर का इस्तेमाल करते समय आपको हीटिंग इंडिकेटर को जरूर देखना चाहिए। कई देर तक पावर ऑन करने के बाद भी इसमें कोई बदलाव न दिख रहा हो तो इलेक्ट्रीशियन से एक बार जरूर जांच करा लें, हो सकता है कि गीजर में किसी तरह की खराबी हो और आप इसे जबरदस्ती चलाने में लगे हुए। ऐसे में ज्यादा जोर देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है और ये फट भी सकता है।

2. पानी के गीजर से आवाज आना

अगर आपको अपने गीजर से अलग तरह की आवाज सुनाई दे रही है तो इसे भी नजरअंदाज न करें। गीजर का प्लग ऑन करते ही अलग तरह की या फिर तेज आवाज आने लगे तो इसे तुरंत बंद कर दें। इलेक्ट्रीशियन को दिखाने के बाद ही इसे इस्तेमाल करने की सोचें। इसमें किसी तरह की खराबी होने पर भी कई बार अलग आवाज आने लगती है जो फटने की वजह भी बन सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- आप वीडियो के जरिए Best Water Geyser 2024 के बारे में जान सकते हैं।

3. पावर इंडिकेटर की जांच करें

गीजर का यूज करते समय ये जरूर ध्यान दें कि मेन सोर्स को ऑन करने के बाद क्या गीजर चल रहा है या नहीं। इसका पावर इंडिकेटर ऑन होने के बाद भी नहीं चल रहा है तो इसमें खराबी हो सकती है। आपको गीजर की जांच कर लेनी चाहिए, इसे लेकर बिल्कुल लापरवाही न करें।

ये भी पढ़ें- कितने लीटर का Water Geyser लगाना सही? 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 09, 2024 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें