---विज्ञापन---

Ganga Vilas Video: दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के टिकट की कीमत चौंका देगी, जानिए कैसा होगा देश से विदेश तक का ‘गंगा सफर’

Ganga Vilas Video: देश में शुरू होने जा रहा एक सफर यादगार व भारत की शान बनने जा रहा है। जलमार्गों के महत्वपूर्ण विस्तार के साथ भारत का क्रूज पर्यटन उद्योग एक शानदार नई यात्रा शुरू करने को तैयार है। वाराणसी में गंगा नदी से डिब्रूगढ़ की ब्रह्मपुत्र नदी तक दुनिया की सबसे लंबी दूरी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 7, 2023 14:11
Share :

Ganga Vilas Video: देश में शुरू होने जा रहा एक सफर यादगार व भारत की शान बनने जा रहा है। जलमार्गों के महत्वपूर्ण विस्तार के साथ भारत का क्रूज पर्यटन उद्योग एक शानदार नई यात्रा शुरू करने को तैयार है। वाराणसी में गंगा नदी से डिब्रूगढ़ की ब्रह्मपुत्र नदी तक दुनिया की सबसे लंबी दूरी तय करने वाला यह रिवर क्रूज 10 जनवरी से शुरू होगा। दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज 2,300 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करता हुआ बांग्लादेश से होता हुआ डिब्रूगढ़ तक जाएगा।

क्रूज को 2018 से प्रोमोट किया जा रहा था और इसे 2020 में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, COVID-19 महामारी के कारण परियोजना में देरी हुई। बता दें कि 50 दिनों में, लग्जरी बोट गंगा-भागीरथी-हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर सहित भारत में 27 नदियों की यात्रा करते हुए 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा करते हुए एक बयान दिया, ‘यह दुनिया में एक अनूठा क्रूज होगा और भारत में बढ़ते क्रूज पर्यटन का प्रतिबिंब होगा। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से इसका लाभ उठाने का अनुरोध करता हूं।’

और पढ़िए – केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, FD का ब्याज दर बढ़ा!

---विज्ञापन---

कोलकाता के तट से वाराणसी पहुंचा क्रूज

उत्तर प्रदेश सरकार की प्रवक्ता के अनुसार, ‘गंगा विलास क्रूज, जो 22 दिसंबर को कोलकाता के तट से 32 स्विस विजिटर के साथ रवाना हुआ था, 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगा।’ आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार गंगा विलास की क्षमता 80 यात्रियों की है। नौका एक शानदार नदी क्रूजर है जिसमें 18 सुइट और सभी आवश्यक सुविधाएं हैं।

क्रूज की सुविधा सुन हो जाएंगे शॉक्ड

जहाज पर एक भव्य रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी होगा। मेन डेक पर इसके 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजनों के साथ कुछ बुफे काउंटर हैं। अधिकारियों के अनुसार, ऊपरी डेक की बाहरी सेटिंग में रियल टीक स्टीमर कुर्सियों और कॉफी टेबल के साथ एक बार शामिल है जो यात्रियों को एक तरह का क्रूज अनुभव प्रदान करने के लिए पर्याप्त हैं।

जहाज पर 18 सुंदर ढंग से सजाए गए सुइट हैं। इसका निर्माण एक विशिष्ट शैली और एक भविष्यवादी दृष्टिकोण के साथ किया गया था। गंगा विलास पारंपरिक और समकालीन सुविधाओं को न्यूनतम सजावट के साथ रखा गया है, जिसमें नदी पर कई तरह के नेचुरल अनुभवों का साथ मिलेगा। अपार्टमेंट में शांति का अनुभव होगा।

और पढ़िए – UIDAI ने जारी किया Toll Free No, अब आधार कार्ड से जुड़ा ये काम होगा फटाफट

उत्तर प्रदेश पर्यटन एजेंसी के प्रतिनिधियों के अनुसार, ये कई प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित हैं जैसे शॉवर के साथ बाथरूम, स्पेशल बिस्तर, एक फ्रेंच बालकनी, एक एलईडी टीवी, एक तिजोरी, धूम्रपान अलार्म, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर।

गंगा विलास टिकट की कीमत

एक आइडिया के लिए संबंधित कंपनी अंतरा द्वारा बताया गया कि ‘Incredible Benaras’ पैकेज का किराया मूल्य ₹ 1,12,000 से शुरू होगा। चार दिवसीय यात्रा वाराणसी और कैथी के बीच होगी।

अंतरा लक्जरी रिवर क्रूज के डायरेक्टर सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग इंडिया काशिफ सिद्दीकी ने लाइवमिंट से विशेष रूप से बात की है और खुलासा किया है कि क्यों इस ऐतिहासिक क्रूज के टिकट की कीमत के बारे में शायद ही कोई जानकारी है। तथ्य यह है कि स्विस पर्यटकों को अगले कुछ वर्षों के लिए सभी टिकट बेचे जा चुके हैं, जिन्होंने प्रत्येक सुइट के लिए 38 लाख रुपये का भारी भरकम भुगतान किया है। यह ध्यान देने योग्य है कि कीमतें कम से कम 1.5 साल पुरानी हैं क्योंकि यह उस समय से है जब कंपनी ने सौदा बंद किया था।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jan 07, 2023 12:01 PM
संबंधित खबरें