---विज्ञापन---

Ganga vilas cruise: अब नदियों के दर्शन के लिए इस राज्य पहुंचा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, जानें- गंगा विलास का पूरा पैकेज

Ganga vilas cruise: दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास गंगा शनिवार शाम असम के गोलपारा पहुंचा और कचहरी घाट पर डेरा डाला। इससे पहले दिन में, रिवर क्रूजर IWAI धुबरी टर्मिनल से रवाना हुआ। वहीं, रविरा को पर्यटक श्री सूर्य पहाड़ का दौरा करने गए, जो गोलपारा जिले में एक पहाड़ी की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 20, 2023 15:32
Share :
Ganga Vilas Cruise

Ganga vilas cruise: दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास गंगा शनिवार शाम असम के गोलपारा पहुंचा और कचहरी घाट पर डेरा डाला। इससे पहले दिन में, रिवर क्रूजर IWAI धुबरी टर्मिनल से रवाना हुआ। वहीं, रविरा को पर्यटक श्री सूर्य पहाड़ का दौरा करने गए, जो गोलपारा जिले में एक पहाड़ी की चोटी पर है, जो हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म के देवताओं को दर्शाती रॉक-कट मूर्तिकला के लिए प्रसिद्ध है। यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, ASI का राष्ट्रीय महत्व का संरक्षित स्थल है।

13 दिनों तक असम में रहेगा

इस दौरान 26 स्विस और दो जर्मन पर्यटकों ने भी धुबरी शहर में गुरुद्वारा तेगबहादुर साहिबजी और विक्टोरिया पार्क का दौरा किया। एमवी गंगा विलास, जो असम में 13 दिनों की यात्रा के लिए निर्धारित है, 1 मार्च को डिब्रूगढ़ में यात्रा की समाप्ति से पहले गुवाहाटी, काजीरंगा और माजुली में सुआलकुची और पांडु में रुकेगी।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 13 जनवरी को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से क्रूज को वस्तुतः झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो पहले ही उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से होकर गुजर चुका है।

और पढ़िएइन राज्यों में आज बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिए क्या है वजह

---विज्ञापन---

Ganga Cruise की खासियत

लग्जरी क्रूज में तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट और अन्य सभी बेहतरीन सुविधाएं हैं। 51-दिवसीय क्रूज की योजना विश्व विरासत स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ तैयार की गई है।

MV गंगा विलास क्रूज टिकट की कीमत

प्रति दिन MV गंगा विलास क्रूज की कीमत लगभग ₹25,000 से ₹50,000 होगी। पूरी यात्रा की कुल लागत लगभग ₹20 लाख प्रति यात्री होगी। आलीशान जहाज की क्षमता 36 यात्रियों को ले जाने की है।

और पढ़िएपेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, अपने शहर में जानिए आज का भाव

टिकट बुकिंग

कोई भी ‘अंतरा लक्जरी रिवर क्रूज’ की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकता है। वर्तमान में बुकिंग नहीं हो सकती क्योंकि चल रही यात्रा को स्विट्जरलैंड की एक कंपनी ने बुक किया है। अगली यात्रा सितंबर में होने की संभावना है जिसके लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 20, 2023 12:00 PM
संबंधित खबरें