---विज्ञापन---

iPhone असेंबलिंग कंपनी ने जॉब के लिए बदले नियम, विज्ञापनों पर ट्रोल होने पर किया बदलाव

Apple की सप्लाई हैंडल करने वाली कंपनी ने अपने इंडियन रिक्रूटर्स से कहा है कि विज्ञापनों में से उम्र, जेंडर और मैरिटल क्राइटेरिया को निकाल दे।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 18, 2024 12:29
Share :
Apple
Apple

भारत में आईफोन की असेंबलिंग का काम Foxconn द्वारा की जाती है। ऐसे में एक नया मामला सामने आया है कि कंपनी ने iPhone असेंबली कर्मचारियों की भर्ती  में मदद करने वाली 3 पार्टी एजेंट्स को  कुछ बदलाव करने को कहा है। कंपनी अपने दर्जनों विज्ञापनों में से ऐज, जेंडर और मैरिटल क्राइटेरिया  के साथ-साथ मैन्युफैक्चरर का नाम हटाने की बात भी कही है। कंपनी ने ये कदम 25 जून को रायटर्स की रिपोर्ट के बाद उठाया, जिसमें बताया गया कि फॉक्सकॉन ने अपने भारत iPhone असेंबली प्लांट में विवाहित महिलाओं को नौकरियों से बाहर रखा। आइए इस मामले के बारे में जानते हैं।

थर्ड पार्टी करती है भर्तियां

फॉक्सकॉन असेंबली-लाइन वर्कर्स की भर्ती तीसरे पक्ष के विक्रेताओं द्वारा आउटसोर्स की जाती है।  ये एजेंट ही कैंडिडेट की तलाश करते हैं और उनकी स्क्रीनिंग करते हैं और बाद में फॉक्सकॉन इंटरव्यू करके चयन करता है। बता दें कि चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में iPhone फैक्ट्री फॉक्सकॉन हजारों महिलाओं को रोजगार देती है।

---विज्ञापन---

बता दे कि रॉयटर्स ने जनवरी 2023 और मई 2024 के बीच फॉक्सकॉन के भारतीय हायरिंग टीम द्वारा पोस्ट किए गए नौकरी विज्ञापनों की समीक्षा की। इस विज्ञापन में कहा गया कि एक निश्चित आयु की अविवाहित महिलाएं ही स्मार्टफोन असेंबली के लिए काम कर सकती है। यह Apple और Foxconn की भेदभाव के विरोध में काम कर रही नीतियों का उल्लंघन है।

iPhone 16

iPhone 16

Foxconn ने किया बदलाव

इस स्टोरी के आने के बाद फॉक्सकॉन एचआर टीम ने कई भारतीय एजेंट को कंपनी के टेम्पलेट्स के अनुसार रिक्रूटर्स  में बदलाव करने को कहा। कंपनी के एचआर अधिकारियों ने कंपनी की भर्ती को लेकर आए  मीडिया कवरेज का हवाला दिया और हमें चेतावनी दी कि हम भविष्य में किसी भी विज्ञापन में फॉक्सकॉन के नाम का उपयोग न करें और हमें बताया कि अगर हमने ऐसा किया तो हमारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लेंगे।

---विज्ञापन---

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि विज्ञापनों में  उम्र, जेंडर और मैरिटल क्राइटेरिया को भी न डालें। फॉक्सकॉन ने भर्ती कर्ताओं को दिए गए अपने डायरेक्शन के बारे में रॉयटर्स के सवालों का जवाब नहीं दिया, न ही यह कि क्या उसने iPhone असेंबली भूमिकाओं के लिए विवाहित महिलाओं के रोजगार पर बैन समाप्त कर दिए हैं। Apple ने इसी तरह के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। दोनों कंपनियों ने पहले कहा था कि फॉक्सकॉन भारत में विवाहित महिलाओं को काम पर रखती है। फिलहाल फॉक्सकॉन टेम्पलेट विज्ञापन में स्मार्टफोन असेंबली पदों के लिए  ही आयु, जेंडर या मैरिटल क्राइटेरिया का कोई उल्लेख नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें – Delhi Fog Alert: लेट हो सकती हैं इंडिगो की उड़ानें, कंपनी ने जारी की एडवाइजरी

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 18, 2024 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें