IPL का दीवाना कौन नहीं है, हम सभी फैंस इस लीग को बहुत प्यार करते हैं। वहीं अगर क्रिकेटर्स की बात करें तो हर कोई इस लीग में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। लेकिन आज हम आपको उस एक शख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल को छोड़कर एक बिजनेसमैन बनने की ठानी और आज 117 करोड रुपए की कंपनी खड़ी कर दी। हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर सर्वेश शशि के बारे में। दरअसल सर्वेश ने अपने आईपीएल सपने को छोड़कर बिजनेस की तरफ कदम बढ़ाया, और इसमें उनकी मदद बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा कपूर ने की।
कैसे जुड़े सर्वेश योगा के साथ
शशि कॉलेज ड्रॉप आउट भी रहे हैं और अब Sarva and Diva Yoga के CEO हैं। अगर उनकी कंपनी की वैल्यूएशन की बात करें तो यह 14.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 117 करोड रुपए बैठती है। दरअसल शशि का लगाव योगा में उनके पिता की वजह से हुआ था। हुआ ये कि उनके पिता शशि कुमार ने एक योगा क्लास ज्वाइन की, लेकिन वह इसे आगे कंटिन्यू नहीं कर पाए तो उन्होंने अपने बेटे सर्वेश से उस क्लास में जाने को कहा। यहीं से सर्वेश और योगा का एक दौर शुरू हो गया। आज सर्वेश Alia Bhatt और Yami Gautam जैसे बड़े स्टार को भी योगा सिखाते हैं।
3 स्टूडियो के जरिए सिखाते हैं योगा
आपको बताते चलें सर्वेश के पिता यानी शशि कुमार चेन्नई के एक बिजनेसमैन हैं। साथ में उन्होंने चेन्नई में तीन स्टूडियो खोले हैं जिनमें योग से सिखाया जाता है कि कैसे अपनी लाइफ स्टाइल को सुधार सकें। इस कंपनी का एक ऐप भी है जो वर्चुअल क्लास देता है। अभी इन्होंने 12.1 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी उठाई है।
यह भी पढ़ें- Life Certificate अभी तक नहीं किया सबमिट? 30 नवंबर से पहले पेंशनभोगी डिजिटली कर लें काम
3 साल में ही 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
गौरतलब है कि सर्वेश योगा में एक्सपर्ट हैं, इससे पहले तमिलनाडु क्रिकेट खेलने के बाद सर्वेश को आईपीएल में खेलने का मौका मिलने ही वाला था। दो टीमों के साथ उनकी बातचीत भी चल रही थी। लेकिन उन्होंने अपने Sarva and Diva Yoga को लॉन्च करने के लिए आईपीएल को छोड़ दिया। Sarva and Diva Yoga के साथ 2013 में यह सफर शुरू हुआ था और सिर्फ तीन साल बाद ही कंपनी 2016 में 100 करोड़ की वैल्यूएशन तक पहुंच गई।