Festive Season 2023: देश में इस समय अलग-अलग कंपनियां फेस्टिव सीजन के लिए सेल चला रही हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में हम बड़ी बचत करने से रह जाते हैं। इसलिए पूरी जानकारी अगर रहेगी तो अच्छी डील हासिल हम कर सकते हैं। इसलिए आपको अमेज़न की डील के बारे में बताते हैं, जिन पर कमाल के ऑफर मिल रहे हैं। क्रेडिट कार्ड से लेकर ईएमआई पर कंपनी अलग-अलग ऑफर निकाल कर लाई है।
ये मिल रहे हैं कंपनी की तरफ से ऑफर
- 40 फीसदी तक की छूट नए मोबाइल के साथ एसेसरीज पर मिल रही है।
- 75 फीसदी तक की छूट नए लेपटॉप, स्मार्टवॉच और हेडफॉन पर कंपनी दे रही है।
- 75 फीसदी तक की छूट के साथ नए टीवी अपने घर ला सकते हैं।
- 50 से 80 फीसदी तक की छूट एमेज़न फैशन के प्रोडक्ट पर दे रही है।
- 70 फीसदी तक की छूट घर के सजावट, किचन के सामन पर मिल रही है।
यह भी पढे़ं- पॉल्यूशन बचाने के लिए इस देश ने बनाया अनोखा कानून, कार लेने से डर रहे लोग, ये है पूरा मामला
बैंक ऑफर का भी उठाएं फायदा
ये वो आइटम है जिन पर कंपनी की तरफ से सीधे तौर पर छूट मिल रही है। इसके अलावा अगर क्रेडिट कार्ड की बात करें तो HDFC ग्राहकों को कंपनी 10 फीसदी की छूट चेकऑउट करने पर दे रही है। साथ में सलेक्टेड डेबिट कार्ड यूजर को भी कंपनी की तरफ से ऑफर मिल रहे हैं।
यह भी पढे़ं- पॉल्यूशन बचाने के लिए इस देश ने बनाया अनोखा कानून, कार लेने से डर रहे लोग, ये है पूरा मामला
शॉपिंग के साथ इस बात का रखें ध्यान
हालांकि एक बात का आपको ध्यान रखना होगा कि ईएमआई का ध्यान रखना होगा। अगर किसी ऑफर में छूट के साथ ईएमआई का ऑप्शन है, पर उसकी रेट ऑफ इंटरेस्ट ज्यादा है तो ये घाटे का सौदा आपके लिए हो सकता है। इसिलए पूरी जानकारी के बाद ही शॉपिंग करनी होगा।