Festival Season Online Shopping Tips : नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही देश में देश फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी। दुर्गापूजा, अक्षय तृतीया, दिवाली और भाई दूज जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। देश में इस फेस्टिव सीजन में लोग जमकर खरीददारी करते हैं। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए तमाम कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही है।
इस मौका का फायदा उठाने की तैयारी में फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत तमाम ऑनलाइन कंपनियां भी जुटी है। इसी कड़ी में सभी कंपनिया अपने-अपने प्लेटफॉर्म फेस्टिव सीजन सेल और डिस्काउंट का ऐलान कर रही है। जहां लोगों को एक से बढ़कर एक जबरदस्त डील मिल रही है।
इस बीच अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत कई ऑनलाइन कंपनियां अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के बिना कैश क्रेडिट कार्ड से शापिंग और पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलते हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हमारे पास क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर अतिरिक्त डिस्काउंट और बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की भी सुविधा दे रही है।
ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन कंपनियां के शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर खरीददारी का प्लान बना रहे है तो सवाल उठता है कि आपके लिए क्रेडिट कार्ड खरीददारी का ऑप्शन बेस्ट रहेगा या फिर बाय नाउ पे लेटर।
क्रेडिट कार्ड या फिर बाई नाऊ पे लेटर दोनों पेमेंट प्लान से खरिददारी ग्राहकों के पैसे पे करने लिए कुछ समय मिल जाता है। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर ग्राहकों को कई तरह का कैशबैक और रिवॉर्ड प्वांइट ऑफर का लाभ भी मिलता है। जबकि Buy Now Pay Later में ग्राहकों को ये फायदा नहीं होता है।
क्रेडिट कार्ड में कार्ड की लिमिट होती है। ऐसे में आप क्रेडिट लिमिट से ज्यादा की शॉपिंग नहीं कर सकते हैं। वहीं बाई नाऊ पे लेटर में कोई क्रेडिट लिमिट नहीं होती है।
क्रेडिट कार्ड में ग्राहक के पास EMI ऑप्शन सेलेक्ट करने का ऑप्शन होता है लेकिन उसके लिए उन्हें चार्ज भी देना पड़ता है, जबकि बाई नाऊ पे लेटर में आपके पास ईएमआई के कई ऑप्शन होते हैं और इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है।
और पढ़ें – सस्ते में गोवा सैर का शानदार मौका, IRCTC ने पेश किया 4 दिन का टूर पैकेज
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें