Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

EPFO: रॉकेट साइंस नहीं PF बैलेंस चेक करना, आसान तरीके से दो म‍िनट में पता करें – क‍ितना पैसा पड़ा है

आप अपना ईपीएफ बैलेंस उमंग ऐप, ईपीएफओ पोर्टल, मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा के जर‍िए भी देख सकते हैं.

How To Check PF Balance: इस बात से बहुत से लोग सहमत होंगे क‍ि पीएफ से पैसा न‍िकालना टेढ़ी खीर जैसा है. यानी आसान तो नहीं लगता. लेक‍िन आपको बता दें क‍ि ये काम मुश्‍क‍िल स‍िर्फ तब तक लगता है, जब तक क‍ि आप इसे सीख न लें. अगर आप क‍िसी कंपनी में काम कर रहे हैं और वहां आपका पीएफ भी कट रहा है तो बीच-बीच में आपको ईपीएफओ अकाउंट चेक करते रहना चाह‍िए. क्‍योंक‍ि इसमें धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

आपको बता दें क‍ि आप पीएफ अकाउंट में क‍ितना योगदान देना चाहते हैं, ये आप पर न‍िर्भर करता है. आप न्‍यूनतम अमाउंट भी चुन सकते हैं. तो आइये आपको बताते हैं क‍ि ईपीएफ बैलेंस चेक करने या अपने ईपीएफ खाते से पैसे निकालने का आसान तरीका क्‍या है?

---विज्ञापन---

ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें
आप उमंग ऐप, ईपीएफओ पोर्टल, मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा के जरिए अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

उमंग ऐप का इस्तेमाल करके
प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें.
ईपीएफओ में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
सूचीबद्ध सेवाओं के अंतर्गत 'ईपीएफओ' पर जाएं.
'कर्मचारी केंद्रित सेवाएं' और 'पासबुक देखें' चुनें.
अपना यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.
आपका ईपीएफ बैलेंस स्क्रीन पर आपके और आपके नियोक्ता द्वारा किए गए मासिक योगदान के विवरण के साथ प्रदर्शित होगा.

EPFO ​​पोर्टल (पासबुक पोर्टल) के जर‍िये
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाएं.
'हमारी सेवाएं' अनुभाग में 'कर्मचारियों के लिए' पर क्लिक करें.
'सदस्य पासबुक' चुनें या सीधे https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं.
अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद, अपनी विस्तृत पासबुक देखने के लिए अपनी सदस्य आईडी पर क्लिक करें.

आप मंथली कंट्र‍िब्‍यूशन, जमा किया गया ब्याज और अपना कुल पीएफ बैलेंस देख सकते हैं. याद रखें क‍ि आप पासबुक तभी देख पाएंगे जब आपका यूएएन एक्‍ट‍िव हो और आपके नियोक्ता ने इलेक्ट्रॉनिक चालान सह रिटर्न (ईसीआर) स्टेटमेंट अपलोड कर दिया हो.

मिस्ड कॉल के जर‍िए
अपने रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें.
आपको एक SMS म‍िलेगा, जिसमें आपका पीएफ बैलेंस, अंतिम अंशदान और अन्य विवरण होंगे.

लेक‍िन ये सेवा तभी काम करेगी जब आपका यूएएन आपके बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हो.

SMS के जर‍िए
इस प्रारूप में एसएमएस भेजें - EPFOHO UAN
उदाहरण के ल‍िए अंग्रेजी के लिए, EPFOHO UAN ENG टाइप करें
आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें आपका पीएफ बैलेंस और अंतिम अंशदान विवरण होगा.


Topics:

---विज्ञापन---