---विज्ञापन---

बिजनेस

Elon Musk ने जीता 2018 का Tesla पे पैकेज केस, क्‍या अब बन जाएंगे दुन‍िया के पहले खरबपत‍ि?

डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्‍क के साल 2018 के केस में पहले के फैसले को पलट दिया है. इस जीत के बाद एलन मस्क का 2018 का टेस्ला पे पैकेज फिर से बहाल हो जाएगा. तो क्‍या अब एलन मस्‍क दुन‍िया के पहले खरबपत‍ि बन जाएंगे? अब उनकी नेटवर्थ क‍ितनी हो जाएगी?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 20, 2025 12:16
एलन मस्‍क ने साल 2018 का पे पैकेज केस जीता

दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स (world’s richest man) एलन मस्‍क (Elon Musk) की दौलत और बढ़ने वाली है, क्‍योंक‍ि डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने सात साल लंबे उनके पे पैकेज (2018 Tesla CEO pay package) को बहाल कर द‍िया है. दरअसल, डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के फैसले में कई गलत‍ियों पाईं और उसके फैसले को पलटते हुए 2018 के वेतन पैकेज को बहाल करने के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है. ये मामला साल 2018 का है, जब Tesla ने मस्क को एक बड़ा बोनस देने का फैसला किया था और ये बोनस कंपनी के परफॉर्मेंस से जुड़ा था. हालांक‍ि कुछ शेयरधारकों को यह पैकेज ठीक नहीं लगा. शेयरधारकों का ये कहना था क‍ि यह पैकेज बहुत ज्यादा है और CEO ने कंपनसेशन प्लान बनाने वाले बोर्ड मेंबर्स को गलत तरीके से प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें : IIT से पढ़े आनंद वरदराजन बने स्टारबक्स के CTO, ब्रूड कॉफी और एग बाइट्स से करते हैं द‍िन की शुरुआत

---विज्ञापन---

उनका कहना था क‍ि बोर्ड, मस्क के इशारों पर चल रहा है और इसे लेकर उन्होंने कोर्ट में केस क‍िया, ज‍िस पर साल 2024 में, डेलावेयर की एक अदालत ने फैसला सुनाया था. साल 2024 के फैसले में ये कहा गया था कि यह पैकेज ठीक नहीं है और इसे रद्द कर दिया जाए. इससे मस्क को वह पैसा नहीं मिला. इसे लेकर मस्‍क ने दोबारा सुप्रीम कोर्ट में अपील की, ज‍िसमें फैसला उनके पक्ष में आया है. बता दें क‍ि 2018 में ज‍िस पे पैकेज की वैल्‍यू $56 बिलियन थी, उसकी वैल्यू 140 अरब डॉलर के करीब हो गई है.

एलन मस्क बनने जा रहे हैं पहले खरबपत‍ि?

जब टेस्ला बोर्ड के सदस्यों ने पेमेंट को मंजूरी दी थी, तो एलन मस्क को लगभग $56 बिलियन मिलने थे. डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह नतीजा निकाला कि फिलहाल, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एक स्टॉक-आधारित कंपनसेशन प्लान के हकदार हैं, जिसकी कीमत अब $140 बिलियन है.

---विज्ञापन---

एलन मस्क की नेट वर्थ हाल ही में $500 बिलियन का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. ऐसा इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब क‍िसी ने ये आंकड़ा पार क‍िया है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स के अनुसार, उनकी संपत्ति अब $679.4 बिलियन हो गई है, जिससे पहले से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्‍क और भी ज्‍यादा अमीर बन गए हैं.

First published on: Dec 20, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.