Elon Musk Warns To Ban iPhone : एप्पल की आईफोन को लेकर नई घोषणा से टेस्ला के सीईओ और दुनिया के शीर्ष अमीरों में शुमार एलन मस्क नाराज हो गए हैं। उन्होंने घोषणा की कि अगर एप्पल ने यह कदम उठाया तो वह अपनी कंपनी में एप्पल की डिवाइस आईफोन, आईपैड और आईमैक पर प्रतिबंध लगा देंगे। एलन ने अपनी यह नाराजगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भी जताई। उन्होंने एक्स पर एक मीम पोस्ट किया जो भारत से जुड़ा है। यह मीम भारत में काफी पॉपुलर है। हालांकि एलन ने इस मीम को एडिट कर एप्प्ल, आईफोन और ChatGPT से जुड़ी कुछ बातों को जोड़ा है।
क्या है एलन की नाराजगी
एप्पल की इन दिनों Apple WWDC 2024 इवेंट चल रही है। यह 14 जून तक चलेगी। इस इवेंट में कंपनी अपने कई आगामी फीचर और डिवाइस से पर्दा हटाएगी। एप्पल ने इस इवेंट में सोमवार को घोषणा की कि कंपनी अपने iOS 18 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगी और ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में OpenAI फीचर इनबिल्ट करेगी। इस OS को कंपनी आईफोन, आईपैड और आईमैक में इस्तेमाल करेगी। एप्पल की इस घोषणा से एलन मस्क नाराज हो गए हैं। उन्होंने इसे सुरक्षा नियमों के प्रति उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि अगर एप्पल अपने नए आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में इस फीचर को लाती है तो वह अपनी कंपनी में आईफोन, आईपैड और आईमैक को बैन कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई विजिटर एप्पल की इन डिवाइस को लेकर कंपनी में आता है तो उस डिवाइस को दरवाजे पर ही जमा करवा लिया जाएगा।
And visitors will have to check their Apple devices at the door, where they will be stored in a Faraday cage
— Elon Musk (@elonmusk) June 10, 2024
---विज्ञापन---
ChatGPT को बढ़ावा देने की पहल
एप्पल ने अपने इवेंट में कहा कि कंपनी अपने फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) काे बढ़ावा देना चाहती है। इसके लिए कंपनी अपने सभी ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम में AI को शामिल करेगी और इसके लिए कंपनी ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने कहा कि नई डिवाइस में ChatGPT टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बारे में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने X पर पोस्ट भी की थी।
It’s personal, powerful, and private—and it’s integrated into the apps you rely on every day.
Introducing Apple Intelligence—our next chapter in AI. https://t.co/uOfIrcTYm7
— Tim Cook (@tim_cook) June 10, 2024
एलन ने इंडियन मीम किया पोस्ट
एलन ने टिम कुक की पोस्ट पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि हमें एप्पल के OS में ChatGPT नहीं चाहिए। मस्क ने सवाल उठाया कि क्या एप्पल इतनी काबिल नहीं है कि वह खुद का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बना सके। एलन ने कहा कि एप्पल यूजर्स का डेटा OpenAI को बेच सकती है। अगर एप्पल ने यूजर्स को डेटा बेच दिया तो एप्पल को भी पता नहीं चलेगा कि डेटा के साथ वास्तव में हो क्या रहा है। इसके बाद मस्क ने नीचे दिया मीम X पर पोस्ट किया। यह मीम इंडिया में काफी शेयर किया जाता है। मस्क ने इसमें दिखाया है कि किस प्रकार एप्पल कंपनी आईफोन के जरिए यूजर्स का डेटा लेगी और OpneAI को बेच देगी।
— Elon Musk (@elonmusk) June 10, 2024
यह भी पढ़ें : iPhone में वो वाले…ऐप्स छुपाना हो या बाबू को करना हो गुड मॉर्निंग, IOS 18 के साथ आए कई धांसू फीचर्स