एलन मस्क इतिहास के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनकी नेटवर्थ 600 बिलियन डॉलर से बढ़कर 677 बिलियन डॉलर हो गई है, जिससे ग्लोबल दौलत का पैमाना ही बदल गया है. यह उपलब्धि उनकी प्राइवेट रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के वैल्यूएशन में तेजी से हुई बढ़ोतरी के बाद मिली है, जिसने उनकी दौलत को धरती पर मौजूद बाकी सभी अरबपतियों से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार 15 दिसंबर तक धरती पर सबसे अमीर लोगों की लिस्ट यहां दी गई है.
Top 10 सबसे अमीरों की नई लिस्ट
- एलन मस्क
मस्क की दौलत सबसे ज्यादा एक जगह से आती है और वो है टेस्ला और स्पेसएक्स. ये उनकी नेट वर्थ का बहुत बड़ा हिस्सा हैं. उनके पास टेस्ला का लगभग 13% और स्पेसएक्स का 42% हिस्सा है. स्पेसएक्स की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हाल ही में उनकी दौलत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है. मस्क टेस्ला से पारंपरिक सैलरी नहीं लेते हैं. उनका पेमेंट इक्विटी-आधारित है. उन्होंने स्टॉक बेचने के बजाय लोन के लिए टेस्ला के शेयरों को गिरवी रखा है, जिससे वह मालिकाना हक बनाए रख सकें. - लैरी पेज
अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर 266 बिलियन डॉलर के साथ लैरी पेज हैं. ये गूगल के सह-संस्थापक हैं, इनकी Youtube से सबसे ज्यादा कमाई होती है. - जेफ बेजोस
249 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर हैं.बेजोस के पास अमेजन का लगभग 9% हिस्सा है, जो उनकी दौलत का मुख्य सोर्स है. - सर्गेई ब्रिन
इनकी टोटल दौलत 247 बिलियन डॉलर है. सर्गेई ब्रिन ने लैरी पेज के साथ मिलकर गूगल की सह-स्थापना की थी. पेज की तरह, उनकी दौलत भी लंबे समय से रखे गए अल्फाबेट इक्विटी से आती है, जिसमें ज्यादा वोटिंग अधिकार वाले क्लास B शेयर शामिल हैं. - लैरी एलिसन
लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 243 बिलियन डॉलर है. एलिसन के पास ओरेकल का 40% से ज्यादा हिस्सा है, जिससे उनकी दौलत सीधे कंपनी के स्टॉक प्राइस से जुड़ी हुई है. - मार्क जुकरबर्ग
228 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ मार्क जुकरबर्ग छठे स्थान पर हैं. कॉस्ट में कटौती और AI और एडवरटाइजिंग एफिशिएंसी पर ज्यादा फोकस के बाद, 2023-2024 में मेटा के स्टॉक में उछाल आया, जिससे जुकरबर्ग की नेटवर्थ में तेजी से बढ़ोतरी हुई. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप मेटा के रेवेन्यू के मुख्य सोर्स बने हुए हैं. - बर्नार्ड अरनॉल्ट
बर्नार्ड, अमीरों की सूची में 7वें स्थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 202 बिलियन डॉलर है. उनकी दौलत ग्लोबल लग्जरी डिमांड और LVMH की प्राइसिंग पावर से जुड़ी है. अर्नाल्ट का परिवार कंपनी के मैनेजमेंट और उत्तराधिकार की प्लानिंग में एक्टिव भूमिका निभाता है. - स्टीव बाल्मर
इनकी नेटवर्थ 167 बिलियन डॉलर है. बॉलमर 1980 में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए और 2000 में CEO बने. साल 2014 में पद छोड़ने के बाद भी उन्होंने अपने माइक्रोसॉफ्ट स्टॉक का एक बड़ा हिस्सा अपने पास रखा. क्लाउड कंप्यूटिंग और एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर में माइक्रोसॉफ्ट की ग्रोथ से उनके होल्डिंग्स की वैल्यू में काफी बढ़ोतरी हुई. बॉलमर माइक्रोसॉफ्ट के सबसे बड़े इंडिविजुअल शेयरहोल्डर हैं. - जेन्सेन हुआंग
152 बिलियन डॉलर के साथ जेन्सेन हुआंग 9वें स्थान पर हैं. हुआंग ने 1993 में Nvidia की सह-स्थापना की थी और अभी भी इसके CEO हैं. उनकी दौलत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा सेंटर में इस्तेमाल होने वाले GPU में Nvidia के दबदबे की वजह से है. - वॉरेन बफेट
वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति 150 बिलियन डॉलर है. बफे ने बर्कशायर हैथवे के जरिए लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टिंग करके अपनी दौलत बनाई. इस कंपनी के पास Apple, Coca-Cola, American Express में बड़ी हिस्सेदारी है और GEICO और BNSF रेलवे जैसे पूरी तरह से मालिकाना हक वाले बिजनेस भी हैं. बफे ने अपनी ज्यादातर दौलत दान करने का वादा किया है और पहले ही अरबों डॉलर दान कर चुके हैं.










