Diwali Online Scam Alert: धनतेरस के साथ ही फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कई लोग अपनी दिवाली की शॉपिंग कर चुके हैं। जबकि, कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए खरीदारी करने के लिए समय निकालना मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में वो घर बैठे या चलते-फिरते शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन एकमात्र आसान साहरा नजर आता है। भले ही ऑनलाइन के जरिए आपके कई काम आसान हो चुके हैं, लेकिन साइबर क्राइम के मामले में ये सुरक्षित नहीं है। फ्रॉडस्टर्स की नजर त्योहारी सीजनों में लोगों पर ज्यादा रहती है और वो फंसाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। इनमें से एक आम तरीका लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसाना है। आइए आपको उन 4 बातों के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप फ्रॉड होने से बच सकते हैं।
Dhanteras या Diwali Offer से बचें
फ्रॉडस्टर्स की ओर से आपको फंसाने के लिए फर्जी बैंक कॉल आ सकती है। इसके अलावा आपके पास धनतेरस या दिवाली ऑफर के नाम पर फर्जी बैंक मैसेज भी आ सकते हैं। ऐसे में आपको इन जालसाजों के मैसेज या कॉल को रिस्पोन्स देने से बचना चाहिए। इस तरह की फर्जी कॉल या मैसेज से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके अलावा आपका कई डेटा लीक भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: महंगा गिफ्ट लेना आपको पड़ेगा भारी, चुकाना पड़ सकता है टैक्स
ऐसे फर्जी मैसेज से बचें
फेस्टिवल सीजन के मौके पर कई तरह के मैसेज काफी वायरल होते हैं जिनमें कुछ इनाम या कैशबैक जैसे ऑफर्स के साथ होते हैं। इस तरह के वायरल मैसेज फ्रॉडस्टर्स की ओर से फैलाया हुआ जाल हो सकता है। इसमें दिए गए नंबर पर संपर्क करना या लिंक पर क्लिक करना आपके बैंक अकाउंट समेत पर्सनल डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Free Gifts Diwali Offers
लोगों को फ्री तोहफे देने का लालच भी कई बार फ्रॉड या स्कैमर्स का शिकार बना सकता है। अगर आपके पास कोई कॉल, ईमेल या मैसेज के जरिए फ्री गिफ्ट जैसे ऑफर्स आएं तो उन्हें नजरअंदाज करें। लिंक पर क्लिक करना या अन्य तरह से संपर्क करना आपको ठगी का शिकार बना सकता है।
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का है प्लान? ठगी से बचने के लिए जरूर रखें 3 बातों का ध्यान
Diwali Loan Offers
दिवाली के नाम पर आपको प्री-अप्वूड लोन जैसी सुविधा भी दी जा सकती है। आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि ये एक फंसाने का जरिया भी हो सकता है। इसलिए लोन के नाम पर होने वाले ठगी से बचें और बिना बैंक से संपर्क किए अपनी किसी डिटेल्स को साझा न करें।