Diwali Muhurat Trading: क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर 1 घंटे के लिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की जाती है? अगर नहीं जानते तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल दिवाली पर खरीदारी करना बेहद ही शुभ माना जाता है। इसलिए शेयर मार्केट में भी 1 घंटे का स्पेशल टाइम ट्रेडिंग के लिए निकाला जाता है। ये टाइम हर साल अलग-अलग हो सकता है। इसके बारे में जानकारी पहले ही NSE बता देता है। मार्केट के लोग इस एक घंटे के समय को ‘शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग’ कहते हैं। माना जाता है कि इस घंटे कमाई होने से पूरे साल कमाई होती रहती है। इसलिए निवेशकों के लिए ये दिन बेहद ही खास रहता है।
On the auspicious occasion of Muhurat trading, enjoy zero brokerage on trades across all segments . 💯
---विज्ञापन---This day holds extra significance as we complete 2 years of Dhan!⚡️#MuhuratTrading #MadeForTrade pic.twitter.com/vABYApoISX
— Dhan – Lightning Fast ⚡️ (@DhanHQ) November 2, 2023
---विज्ञापन---
ये है इस बार के शुभ मुहूर्त की टाइमिंग
इस बार दिवाली के लिए यानी 12 नवंबर को शुभ मुहूर्त टाइम शाम में 6 बजे से 7.15 तक रहेगा। जिसमें 6 से 6.15 तक प्री ओपनिंग टाइम रहेगी। इसके बाद 7.15 तक नॉर्मल लोगों के लिए ट्रेडिंग विंडो ओपन हो जाएगी। उम्मीद है कि इस 1 घंटे को दौरान जमकर खरीदारी की जा सकती है।
पिछली बार शेयर मार्केट ने तोड़ दिए थे सभी रिकॉर्ड
आपको एक शानदार बात और बताते हैं कि पिछले 5 साल से शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर मार्केट हरे निशान पर ही रहा है। पिछली दिवाली पर तो ये 500 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं 2021 की दिवाली में 221 अंकों का इजाफा 1 घंटे में दिख गया था।
यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान का हुआ मुकाबला तो डिज्नी-स्टार, ICC की होगी बल्ले-बल्ले
पिछले 3 दिन से सुस्त है बाजार
पहले 2 दिन की बढ़त के बाद मार्केट 3 दिन से सुस्त ही नजर आ रहा है। लोग बिकवाली पर ध्यान ज्यादा दे रहे हैं। आज मार्केट 143 अंकों की गिरावट के साथ 64,832 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट का यही कहना है कि Q2 के रिजल्ट कंपनियों के उम्मीद के अनुसार नहीं आ रहे हैं, इसलिए निवेशकों का विश्वास कंपनी पर नहीं बन पा रहा है।
Edited By