---विज्ञापन---

भारत और पाकिस्तान का हुआ मुकाबला तो डिज्नी-स्टार, ICC की होगी बल्ले-बल्ले

भारत के साथ अगर पाकिस्तान की भिड़ंत सेमीफाइनल में हुई तो फिर ICC के साथ डिज्नी-स्टार के मजे ही मजे हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 9, 2023 18:53
Share :
world cup 2023, ind vs pak, semifinal match,
Photo Credit: Google

World Cup 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर जा रहा है। सेमीफाइनल के लिए 3 टीमें तैयार हो चुकी हैं। अब बस चौथे नंबर के लिए जगह खाली है। ऐसे में हो सकता है कि पाकिस्तान टीम कुछ चमत्कार करके अपनी जगह पक्की कर ले। ऐसा अगर होता है तो 16 नवंबर के दिन दर्शकों के लिए फिर से महा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसी के साथ ब्रॉडकास्टर डिज्नी-हॉटस्टार के साथ ICC के भी मजे आ जाएंगे।

टीवी ऐड से कमाई होगी शानदार

जैसा आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कभी भी हो उसका माहौल अलग ही बनता है। अगर ये विश्व कप का मैच हो तो क्या ही कहने। पहले बात करते है कि ब्रॉडकास्टर कितने फायदे में रहेगा। रिपोर्ट्स हैं कि अगर ये मुकाबला होता है तो 10 सेकेंड ऐड के लिए रेट 10 3 से 4 लाख का रेट हो सकता है। इसके अलावा ओटीटी पर भी रेट नॉर्मल डे के हिसाब से 2 गुना रह सकता है।

---विज्ञापन---

ICC के लिए इसलिए है अहम

अब बात करें ICC के लिए तो 20 से 30 फीसदी का हिस्सा ऐड रिवेन्यू से होता है, जो उस दिन 1.5 गुना ज्यादा रह सकता है। इसके अलावा स्टेडियम में एक भी सीट खाली नहीं होती है तो अच्छी खासी कमाई दर्शकों के हिस्से से भी आईसीसी कमा लेता है।

यह भी पढ़ेंगे-  Airtel ग्राहकों के आ गए अच्छे दिन, Jio TV को मिलेगी टक्कर

---विज्ञापन---

ओटीटी पर व्यूअरशिप के टूटेंगे सभी रिकॉर्ड

यानी अगर टोटल रिवेन्यू की बात करें तो पहले मैच की तुलना में 5 गुना का अंतर देखने के लिए मिल सकता है। ऐसे में अगर हम ये कहें कि चांदी ही चांदी है तो ये गलत नहीं होगा। दूसरी तरफ ओटीटी पर भी 4 करोड़ का आंकड़ा टूट सकता है। उम्मीद की जा रही है कि 6 करोड़ एक साथ लोग ये मुकाबले देख सकते हैं। पर आखिर में वही बात कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना होगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 09, 2023 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें