Dhanteras 2023 Online Gold Buy: धनतेरस के साथ ही त्योहारों की लाइन लग जाती है। छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और फिर छठ पर्व आ जाता है। ऐसे में ये कुछ दिन बड़े ही खास और धूमधाम से मनाएं जाने वाले होते हैं। बात करें धनतेरस की तो इस दिन मान्यता के अनुसार लोग अलग-अलग तरह की चीजें खरीदते हैं। बर्तन, सोना, चांदी आदि खरीदना शुभ माना जाता है। खासतौर पर धनतेरस के दिन मार्केट में काफी ज्यादा भीड़ होती है जिससे बचने के लिए लोग घर बैठे ही चीजें ऑर्डर करना पसंद करते हैं।
अगर आप भी इस धनतेरस सोना खरीदने (Gold Buying Tips) की सोच रहे हैं और इसके लिए ऑनलाइन सुविधा को अपनाने वाले हैं, तो जरा रुकिए पहले कुछ ऐसी बातों का जान लें जिनका ध्यान आपको ऑनलाइन गोल्ड खरीदने (Online Gold Buying Tips) के दौरान रखना है। आपकी जल्दबाजी या लापरवाही आपको किसी फ्रॉडस्टर्स द्वारा शिकार भी बना सकती है।
कहां से खरीदने वाले हैं ऑनलाइन गोल्ड?
अगर ऑनलाइन गोल्ड खरीदने वाले हैं तो वो आप कहां से खरीदेंगे? किसी वेबसाइट या सीधा कोई ऐप डाउनलोड करके? या फिर किसी ऑफर को देखकर आप ऑनलाइन गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं? तो इन सब में आप से भी कोई भूल न हो जाए, आइए ठगी से बचने के लिए 3 खास बातों के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: सोना असली है या नकली? सरकारी App से मिनटों में करें पता
Beware of Gold Buying Fake Apps
आमतौर पर लोग गोल्ड को बाजार जाकर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन कई ऐसे ऐप्स आ गए हैं जो लोगों को डिजिटली गोल्ड खरीदने का मौका देती हैं। फ्री होम डिलीवरी और अन्य ऑफर्स देखकर कुछ लोग बिना कुछ सोचे घर बैठे अपनी पसंद की ज्वैलरी खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत और किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले सही जांच कर लें। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई फेक ऐप्स भी मौजूद हैं, जो लालच देकर लोगों के साथ ठगी करते हैं।
ये भी पढ़ें- Gold Schemes: कई ज्वैलर्स और बैंक देते हैं गोल्ड स्कीम, फायदा उठाकर आप भी बना लें ज्वैलरी
Check Gold Price
ऑनलाइन सोना खरीदते समय एक बार कीमत का भी खास ध्यान रखें। आपको डिजिटली सोना खरीदने के साथ बेचने की भी सुविधा मिलती है, इसलिए ध्यान रखें कि नए गोल्ड की कितनी कीमत है और इसे डिजिटली बेचने पर कितना मिल सकता है।
Beware of Gold Cashback and Offers
मैसेज पर आए ऑफर्स को ऐसा क्लिक न करें, इससे आप ठगी के शिकार भी हो सकते हैं। इसके अलावा अगर वेबसाइट या एप के जरिए ऑफर्स और कैशबैक दिए जा रहे हों तो उस पर आंख बंद करके विश्वास न करें। इस तरह की डील्स को पाने के चक्कर में लिंक पर क्लिक करना आपके डाटा लीक करने के अलावा बैंक खाता भी खाली कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023 Wishes: अपनों को खास 10 मैसेज भेजकर दें धनतेरस की शुभकामनाएं