---विज्ञापन---

Defense Pensioners: बड़ी खबर! सभी रक्षा पेंशनर तुरंत कर लें ये काम, 20 फरवरी के बाद हो जाएगी दिक्कत

Defense Pensioners: रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन (Raksha) या SPARSH के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी रक्षा पेंशनभोगियों को 20 फरवरी तक वार्षिक पहचान पूरी करनी चाहिए। मासिक पेंशन को जारी रखने और समय पर जमा करने के लिए वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाण पत्र को पूरा करना […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 4, 2023 14:42
Share :

Defense Pensioners: रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन (Raksha) या SPARSH के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी रक्षा पेंशनभोगियों को 20 फरवरी तक वार्षिक पहचान पूरी करनी चाहिए। मासिक पेंशन को जारी रखने और समय पर जमा करने के लिए वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाण पत्र को पूरा करना एक वैधानिक आवश्यकता है।

4 लाख पेंशनभोगियों की पहचान पूरी नहीं

मंत्रालय ने कहा, ‘मंत्रालय ने पहले उन बैंकों के पेंशनभोगियों के लिए तीन महीने के लिए पेंशन भुगतान के विस्तार को मंजूरी दी थी, जो SPARSH में चले गए थे और जिनकी पहचान नवंबर 2022 में होनी थी। SPARSH के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले तीन लाख नब्बे हजार तीन सौ छियासठ रक्षा पेंशनभोगियों ने रक्षा लेखा विभाग के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार अभी तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी नहीं की है। बता दें कि जिन पेंशनभोगियों ने अपनी पहचान पूरी कर ली है, वे SPARSH पोर्टल पर स्टेटस चेक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 8.30% रिटर्न दे रहा है यह बैंक, चेक करें डिटेल

जानिए SPARSH क्या है

स्पर्श पेंशन दावों को संसाधित करने और बिना किसी बाहरी मध्यस्थ के सीधे रक्षा पेंशनरों के बैंक खातों में पेंशन जमा करने के लिए एक वेब आधारित प्रणाली है। रक्षा मंत्रालय द्वारा सशस्त्र बलों की पेंशन, मंजूरी और संवितरण की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रणाली को लागू किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – क्या किसी कंपनी में 5 साल काम किए बिना भी ग्रेच्युटी मिल सकती है? जानिए इससे जुड़े महत्वपूर्ण नियम

बता दें कि पेंशनरों को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय का कहना है कि यह आसान सत्यापन और स्व-सत्यापन के माध्यम से डेटा के सुधार के साथ एक केंद्रीकृत अनुमोदन, दावा और पेंशन वितरण प्रणाली है। यह पेंशनभोगी की पहचान के लिए एक डिजिटल प्रक्रिया पेश करता है। इससे पेंशनरों को बार-बार पेंशन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 04, 2023 01:09 PM
संबंधित खबरें