---विज्ञापन---

डाबर के प्रोडक्ट्स से कैंसर होता है! कंपनी पर दर्ज हुए 5400 केस, शेयर धड़ाम

Dabur India Products Cause Cancer Customers Alleging Lawsuit: डाबर इंडिया ने कहा है कि उसकी सहायक कंपनियों के खिलाफ करीब 5,400 केस इलिनोइस में एक अमेरिकी कोर्ट के सामने मर्ज करते हुए पेश किए गए हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 19, 2023 15:58
Share :
Dabur India Products Cause Cancer Customers Alleging Lawsuit, Dabur India, Dabur India Products Cause Cancer, Dabur

Dabur India Products Cause Cancer Customers Alleging Lawsuit: घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। डाबर इंडिया DABU.NS ने बुधवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनियां अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों की ओर से मुकदमा दायर करने वाली कंपनियों में से एक है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हेयर रिलैक्सर उत्पादों (प्रोडक्ट्स) के उपयोग से डिम्बग्रंथि कैंसर, गर्भाशय कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हुई हैं।

कंपनी के गिरने लगे शेयर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह कंपनी के शेयर 2.5 फीसदी तक गिर गए। जबकि दोपहर 12:06 बजे तक वे 1.7 प्रतिशत नीचे 525 रुपये पर थे। आईएसटी ने उनकी साल-दर-तारीख गिरावट को 6.5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। बुधवार देर रात एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि वर्तमान में सभी मामले मुकदमेबाजी और शुरुआती जांच पड़ताल के चरण में हैं। हालांकि ये भी कहा गया है कि आरोप अप्रमाणित और अधूरे अध्ययन पर आधारित हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Sensex Live: शेयर में लगा रखें हैं पैसे तो जान लें मार्केट की चाल, गिरते बाजार के बीच अपनाएं ये प्लान

अमेरिकी कोर्ट में सभी मुकदमों को सूचीबद्ध किया

उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि उसकी सहायक कंपनियों, नमस्ते लेबोरेटरीज, डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स और डाबर इंटरनेशनल समेत कई कंपनियों के खिलाफ लगभग 5,400 मामलों को इलिनोइस में अमेरिकी जिला न्यायालय के सामने एक साथ मर्ज करके पेश किया गया है। कंपनी ने कहा है कि यूनिटों ने दायित्व से इनकार कर दिया है और अपने बचाव के लिए वकील को रखा है।

---विज्ञापन---

वाटिका शैम्पू और हनीटस बनाती है कंपनी

वाटिका शैम्पू और हनीटस कफ सिरप जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने कहा कि वह फिलहाल की स्थिति में समझौते या फैसले के नतीजे वित्तीय आशय पर निर्धारित नहीं कर सकती है। कंपनी ने सामान्य व्यावसायिक घंटों के बाहर अतिरिक्त विवरण के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 19, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें