LPG Cylinder Price: नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है।
तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये घटाए गए हैं। अच्छी बात ये है घटी हुए कीमते आज से ही लागू हो गई है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.50 रुपये दाम कम किए गए हैं। वहीं कोलकाता में 89.50 रुपये तो चेन्नई में 75.50 सस्ता हुआ है। जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर अब दिल्ली में 2028 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2192.50 रुपये में मिल रहा है।
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के भाव स्थिर है। यानी पुराने भाव पर ही घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहे हैं। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको उतने ही रुपये चुकानें होंगे जितने पहले देते थे। फिलहाल दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 1,103 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1,129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 में मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: आज भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, अपने शहर में जानें आज का रेट
आपको बता दें कि पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं पिछले महीने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।