---विज्ञापन---

बिजनेस

ट्रंप टैरिफ के बाद दिल्ली में CNG के रेट बढ़े, जानें एनसीआर में नए रेट क्या?

CNG Price Hike: दिल्ली वालों के लिए सड़क पर गाड़ी चलाना अब महंगा हो गया है। दिल्ली में सीएनजी के रेट बढ़ चुके हैं। आइए लेटेस्ट कीमत जानते हैं।

Author Reported By : Divya Aggarwal Edited By : Simran Singh Updated: Apr 5, 2025 08:08
CNG Price Hike in delhi india
सीएनजी की बढ़ी कीमत

CNG Price Hike: करीब 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार के आने से जनता को महंगाई से राहत की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य व्यवस्था में सुधार का इंतजार है। हालांकि, सरकारी बैठक में एडमिनिस्टर्ड प्राइस सिस्टम (APM) के दायरे में आने वाले पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत में बढ़ोतरी की बात चली थी। ऐसे में कहा गया था कि सीएनजी के दाम 4 प्रतिशत तक बढ़ेंगे। वहीं, सीएनजी के रेट बढ़ने की खबरों पर ठप्पा लग चुका है।

दिल्ली वालों के लिए सड़क पर गाड़ी चलाना अब महंगा हो सकता है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी के रेट बढ़ चुके हैं। जी हां, सीएनजी के रेट में 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़ोतरी के बाद 76.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

---विज्ञापन---

अप्रैल 2023 में हुई थी एमपीएम गैस में बढ़ोतरी

जानकारी के लिए बता दें कि दो साल बाद एमपीएम गैस की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी बनाने में इस्तेमाल की जानी वाली एपीएम गैस के रेट में 4% तक की वृद्धि का फैसला लिया है। ऐसे में सीएनजी के दाम प्रभावित होंगे। दो साल बाद एमपीएम गैस के रेट बढ़े हैं। इससे पहले अप्रैल 2023 में एमपीएम गैस के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।

घर बैठे ऐसे चेक करें सीएनजी के नए रेट

रोजाना सुबह 6 बजे ऑयल कंपनी द्वारा सीएनजी की कीमतों का संशोधन किया जाता है। जरूरी नहीं है कि इस दौन सीएनजी रेट घटाए या बढ़ाए जाए। आप रोजाना सीएनजी के नए रेट घर बैठे जान सकते हैं। इसके लिए फोन से प्रसिद्ध ऑयल कंपनी के ऑफिशियल नंबर पर SMS करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
  1. इंडियन ऑयल के यहां सीएनजी रेट जानने के लिए 224992249 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर SMS भेजें।
  2. Hindustan Petroleum के ग्राहक 9222201122 नंबर पर HPPrice और अपने शहर का कोड लिखकर SMS सेंड कर सकते हैं।
  3. Bharat Petroleum के ग्राहक 9223112222 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर SMS कर दें।

ये भी पढ़ें- Ration Card: लाखों लोगों को मुफ्त राशन मिलना नहीं होगा बंद! 7 Steps से करें e-KYC 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Reported By

Divya Aggarwal

First published on: Apr 05, 2025 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें