CNG KIT Certificate: अगर आपकी गाड़ी CNG की है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ऐसा क्योंकि अगले महीने यानी नवंबर से सरकार एक बड़ा बदलाव कर सकती है। बदलाव ये कि अब आपको अपने सीएनजी किट का इंस्टॉलेशन सर्टिफिकेट रखना कंपलसरी हो जाएगा। इसलिए अगर आपके पास ये सर्टिफिकेट नहीं है तो जल्द से जल्द अपने डीलर से संपर्क करें। आपको बता दें कि अभी सरकार की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट है कि सुरक्षा मापदंडों को देखते हुए इसके लिए नियम बनाया जा रहा है।
देश की राजधानी का ये है हाल
आंकड़ों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में 30 से 35 फीसदी गाड़ियां सीएनजी पर चलती हैं। उनमें से 10 से 15 फ़ीसदी ही कंपनी फिटेड सीएनजी हैं। बाकी सब मार्केट से लगाई हुई हैं। तो कहीं ना कहीं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो सकता है। इसी को देखते हुए सरकार ये फैसला उठा सकती है। इससे कहीं ना कहीं धोखेधड़ी की संभावना खत्म हो जाएगी। क्योंकि लोग अभी भी अनाधिकृत सेंटरों से CNG किट लगवा लेते हैं।
यह भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा की आ गई नई स्कीम, दुकान से लेकर घर, सब मिलेगा सस्ता
इससे पहले भी बन चुके है कई नियम
इससे पहले भी सरकार ने सीएनजी को लेकर काफी सारे नियम बनाए हैं। मसलन हर 4 साल में आपको सिलेंडर का हाइड्रोजन टेस्ट करना होगा। इसके अलावा सीएनजी नोजल के पास पासिंग सर्टिफिकेट लगवाना जरूरी कर दिया था। इसलिए अगर आपकी गाड़ी सीएनजी की है और आपके पास अभी तक सर्टिफिकेट नहीं है या फिर खो गया है, तो उसे जल्द से जल्द ले लें। जिससे आगे किसी असुविधा से बचा जा सके। हालांकि अभी ये रिपोर्ट्स हैं। सरकार की तरफ से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।