---विज्ञापन---

बिजनेस

1 अप्रैल 2025 से बदल रहे हैं इन क्रेडिट कार्ड के नियम; जानिए किस पर और क्या होगा असर?

Club Vistara Credit Card Rules: 1 अप्रैल 2025 से IDFC First Bank और SBI Card द्वारा जारी Club Vistara क्रेडिट कार्ड के नियम बदलने वाले हैं, जिसमें माइलस्टोन बेनिफिट्स, टिकट वाउचर और कई विशेष लाभ हटा दिए जाएंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 4, 2025 12:47

Club Vistara Credit Card Rules: अगर आप IDFC First Bank या SBI Card द्वारा जारी किए गए Club Vistara को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपके लिए एक खास जानकारी लेकर आए हैं। 1 अप्रैल 2025 से इन कार्ड होल्डर्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जा सकते हैं। इन बदलावों के तहत माइलस्टोन टिकट वाउचर, रिन्यूवल बेनिफिट्स और कई खास बेनिफिट्स को हटाया जा सकता है।

IDFC First Bank

IDFC First Bank ने अपने Club Vistara IDFC First क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को जानकारी दी है कि 31 मार्च 2025 के बाद माइलस्टोन बेनिफिट्स को खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि, वे 31 मार्च 2026 तक महाराजा पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं, जिसके बाद यह कार्ड पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कई अहम बेनिफिट्स बंद कर दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---
  • कस्टमर्स के लिए Club Vistara Silver Membership बंद हो जाएगी।
  • कस्टमर्स के लिए वन-प्रीमियम इकॉनमी टिकट और वन-क्लास अपग्रेड वाउचर बंद कर दिए जाएंगे।
  • Premium Economy Ticket के लिए माइलस्टोन वाउचर जारी नहीं किए जाएंगे।
  • 31 मार्च 2025 के बाद कार्ड रिन्यूवल पर एनुअल फीस एक साल के लिए माफ की जाएगी।

SBI Card

SBI Card ने भी अपने Club Vistara SBI Credit Card और Club Vistara SBI PRIME Credit Card के लिए कुछ बदलाव करने की घोषणा की है। 1 अप्रैल 2025 से कार्डहोल्डर्स को इकॉनमी या प्रीमियम इकॉनमी टिकट वाउचर रिन्यूवल बेनिफिट्स के रूप में नहीं दिए जाएंगे।

  • Club Vistara SBI Credit Card होल्डर्स को अब इकॉनमी टिकट वाउचर नहीं मिलेगा।
  • 1.25 लाख रुपये, 2.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के सालाना खर्च पर मिलने वाले माइलस्टोन बेनिफिट्स खत्म कर दिए जाएंगे।
  • Club Vistara SBI PRIME Credit Card होल्डर्स को अब Premium Economy Ticket Vouchers नहीं मिलेंगे।
  • इस कार्ड के साथ रिन्यूवल फीस बेस कार्ड के लिए 1,499 रुपये और PRIME कार्ड के लिए 2,999 रुपये देने होंगे। हालांकि, रिन्यूवल फीस की माफी का विकल्प उपलब्ध होगा।

SBI chairman salary

---विज्ञापन---

क्या होगा असर?

इन बदलावों के बाद Club Vistara कार्ड होल्डर्स को मिलने वाले कई खास बेनिफिट्स में कमी आएगी, जिससे हवाई यात्रा पर मिलने वाली छूट और वाउचर का फायदा नहीं मिल पाएगा। हालांकि, महाराजा पॉइंट्स अभी भी 31 मार्च 2026 तक IDFC First कार्डधारकों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे उन्हें कुछ फायदे मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Stocks Under ₹100 to Watch:100 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये दिग्गज स्टॉक्स, दांव लगाना चाहेंगे आप?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 04, 2025 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें