Share Market Closing Bell: दिन के शुरुआती कारोबार में भारतीय सूचकांक अच्छा खासा नीचे गया और फिर पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबारी सत्र में संतुलन की स्थिति बनी रही। मार्केट के बंद होने तक, बीएसई सेंसेक्स 33.90 अंक नीचे 62,834.60 पर और एनएसई निफ्टी 4.95 अंक ऊपर 18,701.05 पर कारोबार कर रहा था। तो कुल मिलाकर शेयर मार्केट में मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला है।
सेंसेक्स में ये शेयर रहे टॉप पर
- टाटा स्टील: 3.35 फीसदी
- एनटीपीसी: 1.60 फीसदी
- एसबीआई: 1.58 फीसदी
- इंडसइंड बैंक: 1.49 फीसदी
- पावर ग्रिड कॉर्प: 0.61 फीसदी
- एशियन पेंट्स: 0.36 फीसदी
और पढ़िए – Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, आज के टॉप गेनर इंडसइंड बैंक तो लूजर HCL टेक्नोलॉजी
सेंसेक्स में इन शेयरों को रहा नुकसान
- रिलायंस: -1.46 फीसदी
- टेक महिंद्रा: -1.31 फीसदी
- अल्ट्राटेक सीमेंट: -0.76 फीसदी
- डॉ रेड्डीज लैब्स: -0.71 फीसदी
- एक्सिस बैंक: -0.70 फीसदी
निफ्टी के ये शेयर रहे टॉप पर
- हिंडाल्को: 4.36 फीसदी
- टाटा स्टील: 3.44 फीसदी
- यूपीएल: 2.44 फीसदी
- कोल इंडिया: 2.05 फीसदी
- ओएनजीसी: 2.02 प्रतिशत
- जेएसडब्ल्यू स्टील: 1.82 फीसदी
और पढ़िए – Gold ATM: अब एटीएम से निकलेगा सोना, इस शहर में खुला देश का पहला गोल्ड एटीएम, जानें- इसकी खास बातें
निफ्टी के इन शेयरों का रहा नुकसान
- अपोलो हॉस्पिटल: -1.91 फीसदी
- टाटा मोटर्स: -1.53 फीसदी
- रिलायंस: -1.46 फीसदी
- टेक महिंद्रा: -1.35 फीसदी
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस: -0.82 फीसदी
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें