CDSL Q3 Results: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के तिमाही नतीजे सामने आ गए हैं। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 21.11% बढ़कर 130.10 करोड़ रुपये हो गया हो, जो दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में 107.42 करोड़ रुपये था। इस दौरान, कंपनी के सेल्स फिगर भी अच्छे रहे हैं।
आय में भी इजाफा
दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 29.67% बढ़कर 278.11 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 214.48 करोड़ रुपये थी। CDSL की आय दिसंबर 2024 तिमाही में 298 करोड़ रुपये रही है। इसमें सालाना आधार पर 26.3% की वृद्धि देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें – Union Budget 2025 में क्या सोना होगा और महंगा! इस घोषणा से मुश्किल में पड़ेगी Gold Industry
हासिल किया ये मुकाम
सीडीएसएल की तरफ से बताया गया है कि वह 31 दिसंबर, 2024 तक 14.65 करोड़ से अधिक डीमैट खाते रजिस्टर करने वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई है। Q3 FY 2024-25 के दौरान लगभग 92 लाख नए डीमैट खाते खोले गए हैं।