(विशाल अंग्रीश)
New Trade War: अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर टैरिफ लगाए जाने के बाद अब कनाडा ने पलटवार किया है। कनाडा ने अमेरिका से आने वाले सामान पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा की है। उधर, मैक्सिको ने भी अमेरिका को जवाब देते हुए उसके सामान पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस बीच, कैनेडियन डॉलर में गिरावट आई है। यह अपने 22 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
हम पीछे नहीं हटेंगे
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम ट्रेड वॉर में नहीं उलझना चाहते। हम इसके इच्छुक नहीं हैं, लेकिन हम पीछे भी नहीं हटेंगे। हम अमेरिका से आने वाले 30 अरब डॉलर के सामान पर 25% की दर से टैरिफ लगाएंगे। ट्रूडो का कहना है कि हम अपने पड़ोसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन देश के हित सर्वोपरि हैं और उन्हें ध्यान में रखते हुए टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया है।
We will always stand up for Canada. pic.twitter.com/Eg9vkh4bS0
---विज्ञापन---— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 2, 2025
अभी और होंगे फैसले
जस्टिन ट्रूडो ने सभी राज्यों को हालातों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह संकेत भी दिया है कि आने वाले समय में कनाडा अमेरिका से आने वाले सामान को लेकर और भी बड़े फैसले ले सकता है। कनाडा ने अमेरिका की जिन वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाया है, उनमें शराब, फल ,जूस ,सब्जियां, परफ्यूम, कपड़े, जूते, घर का सामान, फर्नीचर और प्लास्टिक आदि शामिल हैं।
अब इतनी हुई कीमत
अमेरिका और कनाडा के बीच शुरू हुई ट्रेड वॉर से कनाडा की करेंसी में गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कैनेडियन डॉलर 22 साल के निचले स्तर पर आ गया है। भारतीय रुपये के मुकाबले 60 के पार रहने वाले कनाडा के 1 डॉलर की कीमत अब 59.63 रुपये हो गई है। बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने कनाडा और मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर 25% और चीन से आने वाले माल पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगा दिया है।