---विज्ञापन---

Trade War की शुरुआत में ही Canada का डॉलर कमजोर, भारतीये रुपये के मुकाबले इतनी हुई कीमत

US-Canada Trade War Escalates: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शासन शुरू होने के बाद दुनिया में ट्रेड वॉर की शुरुआत हो चुकी है। अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले के बाद कनाडा और मेक्सिको ने पलटवार किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 3, 2025 12:25
Share :

(विशाल अंग्रीश)

New Trade War: अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर टैरिफ लगाए जाने के बाद अब कनाडा ने पलटवार किया है। कनाडा ने अमेरिका से आने वाले सामान पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा की है। उधर, मैक्सिको ने भी अमेरिका को जवाब देते हुए उसके सामान पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस बीच, कैनेडियन डॉलर में गिरावट आई है। यह अपने 22 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

हम पीछे नहीं हटेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम ट्रेड वॉर में नहीं उलझना चाहते। हम इसके इच्छुक नहीं हैं, लेकिन हम पीछे भी नहीं हटेंगे। हम अमेरिका से आने वाले 30 अरब डॉलर के सामान पर 25% की दर से टैरिफ लगाएंगे। ट्रूडो का कहना है कि हम अपने पड़ोसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन देश के हित सर्वोपरि हैं और उन्हें ध्यान में रखते हुए टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया है।

अभी और होंगे फैसले

जस्टिन ट्रूडो ने सभी राज्यों को हालातों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह संकेत भी दिया है कि आने वाले समय में कनाडा अमेरिका से आने वाले सामान को लेकर और भी बड़े फैसले ले सकता है। कनाडा ने अमेरिका की जिन वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाया है, उनमें शराब, फल ,जूस ,सब्जियां, परफ्यूम, कपड़े, जूते, घर का सामान, फर्नीचर और प्लास्टिक आदि शामिल हैं।

अब इतनी हुई कीमत

अमेरिका और कनाडा के बीच शुरू हुई ट्रेड वॉर से कनाडा की करेंसी में गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कैनेडियन डॉलर 22 साल के निचले स्तर पर आ गया है। भारतीय रुपये के मुकाबले 60 के पार रहने वाले कनाडा के 1 डॉलर की कीमत अब 59.63 रुपये हो गई है। बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने कनाडा और मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर 25% और चीन से आने वाले माल पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगा दिया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 03, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें