Budget 2024 Date and Time: नई सरकार के सत्ता में आने तक अंतरिम बजट को पेश किया जाएगा। आज यानी 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट 2024-2025 को पेश किया जाएगा। दरअसल, ये एक वित्तीय योजना है जिसे अंतरिम बजट के नाम से नई सरकार बनने तक लागू किया जाता है। इसकी शुरुआत 24 जनवरी, 2024 को पारंपरिक रूप से ‘हलवा’ समारोह के साथ हो चुकी है।
अंतरिम बजट लोगों के बीच फरवरी की शुरुआत के साथ सामने पेश कर दिया जाएगा। आइए आपको अंतरिम बजट क्या है? ये बताने के साथ ही जानकारी देते हैं कि आप कब, कैसे और कहां अंतरिम बजट 2024-2025 का लाइव (Interim Budget Live) भाषण देख सकते हैं?
अंतरिम बजट क्या है? (What is Interim Budget)
सरकार के लिए अंतरिम बजट एक अस्थायी वित्तीय योजना होता है। इसे नई सरकार बनने तक लागू किया जाता है। हालांकि, समय की कमी होने पर या चुनाव पास आने पर अंतरिम बजट को पूर्ण बजट का स्थान दे दिया जाता है। ये बजट फाइनेंशियल ईयर के पहले कुछ महीनों के एक्सपेंस को कवर करता है। इसके अलावा जरूरी सेवाओं को चालू रखने के लिए भी मदद करता है।
Interim Budget 2024 Date and Time
आधिकारिक ऐलान की मानें तो 1 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए अंतरिम बजट को पेश किया जाएगा। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा अंतरिम बजट 2024-2025 को पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी वित्त मंत्री सीतारमण डिजिटल तौर पर बजट को पेश कर सकती हैं।
यहां से आप Interim Budget 2024-25 का Live Blog देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Budget 2024: सस्ते हो सकते हैं मोबाइल फोन
कहा से देख सकेंगे Interim Budget 2024 Live?
आप 1 फरवरी 2024 को घर बैठे बजट को लाइव देख सकते हैं। इसके लिए तमाम न्यूज चैनल, सरकारी वेबसाइट आदि पर लाइव ब्रोडकास्ट चलेगा। वित्त मंत्रालय के चैनल, संसद टीवी, दूरदर्शन, PIB के ट्विटर हैंडिल या किसी भी न्यूज चैनल पर बजट का लाइव देक सकते हैं। आप NEWS 24 Hindi Live पर भी बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
कब होगी नए वित्तीय वर्ष 2024-2025 की शुरुआत?
नई सरकार बनने तक वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए अंतरिम बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी 2024 को पेश किया जाएगा। जबकि, 1 अप्रैल 2024 को नए वित्तीय वर्ष 2024-2025 (New Fiscal Year 2024-25) की शुरुआत होगी।
वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए कब पेश होगा पूरा बजट?
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट को 1 फरवरी 2024 पेश किया जाएगा। जबकि, पूरे बजट को मई-जून 2024 के दौरान पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि सरकार द्वारा पूरा बजट मई या जून के बीच में पेश किया जा सकता है।
अंतरिम बजट और केंद्रीय बजट में क्या है अंतर?
बाहर जाने वाली सरकार आमतौर पर जरूरी खर्च और नीति निरंतरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतरिम बजट को पेश करती है। हालांकि, इस बजट में किसी तरह की कोई नई योजना या किसी पॉलिसी में बदलाव नहीं किया जाता है। इसे आमतौर पर कार्यवाहक बजट कहा जाता है। जबकि, यूनियन बजट (Union Budget) सालाना पेश की जाने वाली एक
दूसरी ओर, नियमित बजट सालाना प्रस्तुत की जाने वाली एक व्यापक वित्तीय योजना (Comprehensive Financial Plan) है, जिसे अपकमिंग फाइनेंशिय ईयर के लिए सरकार के रेव्यन्यू, खर्च और अन्य योजनाओं का रूपरेखा तैयार किया जाता है।